Funny Viral Video: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बेहद भावुक करने वाला मामला सामने आया है। अक्सर पुलिस की छवि सख्त कानून व्यवस्था संभालने वाली संस्था के रूप में देखी जाती है, लेकिन कभी-कभी उनकी मानवीय संवेदनाएं लोगों के दिल को छू लेती हैं। ऐसा ही एक वाकया ग्राम चितरवर्ईकला में 28 सितंबर को देखने को मिला, जब एक बच्चे ने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगी।
बच्चे ने किया पुलिस को कॉल
मामले के अनुसार, बच्चे ने अपनी मां से 20 रुपये लेकर कुरकुरे खरीदे। इसी बात पर उसकी मां और बहन नाराज हो गईं और गुस्से में आकर बच्चे को रस्सी से बांधकर पीट दिया। डरा-सहमा बच्चा सीधा डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही खुटार चौकी से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
टीम ने बच्चे के लिए कुरकुरे दिलवाए
उन्होंने स्थिति को समझा और बच्चे की मां को समझाया कि छोटे-छोटे मामलों में बच्चों पर हाथ उठाना सही नहीं है। पुलिस ने परिवार को आपसी बातचीत और धैर्य रखने की सलाह दी। पुलिस ने केवल समझाइश ही नहीं दी बल्कि बच्चे की छोटी-सी ख्वाहिश भी पूरी की। मौके पर मौजूद टीम ने बच्चे के लिए कुरकुरे दिलवाए।
जैसे ही बच्चे को उसका मनपसंद कुरकुरे का पैकेट मिला, उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। मासूम की खुशी देख वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे। अब पुलिस और बच्चे के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसकी पिटाई की गई है। वो रो रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम में खुटार चौकी में पदस्थ उमेश कुमार विश्वकर्मा की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर इंसानियत का भी फर्ज निभाती है।
यह घटना समाज के लिए एक बड़ी सीख है कि छोटे बच्चों की इच्छाओं और मासूमियत को समझना बेहद जरूरी है। साथ ही, यह भी साबित करती है कि पुलिस सिर्फ सुरक्षा की गारंटी नहीं, बल्कि कई बार परिवार जैसा सहारा भी बन जाती है।