Desi Jugaad Viral Video: देश के कई हिस्सों में जानलेवा गर्मी पड़ रही है। आम जनता गर्मी से बेहाल है। राहत के लिए वो कभी पंखा, कभी कूलर तो कभी एसी का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, कई घर आज भी ऐसे हैं जिनमें केवल एक कमरे मे ही एसी लगा हुआ होता है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि घर के आधे लोग एसी में सोते हैं और आधे पंखा-कूलर में।
दो कमरे में लगाई एक ही स्प्लिट एसी
हालांकि, एक देसी परिवार ने इस समस्या का हल करने के लिए ऐसा देसी जुगाड़ लगाया कि उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Amaryadav1743 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो में दिखाया गया है कि एक ही स्प्लिट एसी दो कमरे में लगा हुआ है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्प्लिट एसी है, जिसे दो कमरों के बीच की दीवार को कोने में तोड़ इस तरह सेट किया गया है कि आधा एसी एक कमरे में रहे और आधा दूसरे। ऐसा इसलिए ताकि एक ही एसी से दोनों कमरे के लोगों को हवा लगे।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को सवा लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एसी का बंटवारा को ठीक है, लेकिन रिमोट किसके पास रहता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “कैसे-कैसे लोग हैं इस दुनिया में।” तीसरे यूजर ने लिखा, “या अगर एक भाई को गर्मी लगे और एक भाई को ठंड लगे तो क्या करेंगे?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दीवार में छेद करके एडजस्ट फैन लगा लेता।”