जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटे और राज्य को दो हिस्सों में बंटे हुए ठीक एक महीना हो गया। लेकिन महीने भर बाद भी पाकिस्तान के लोग इसपर अपनी फिजूल की हरकतों और गीदड़ भभकियों से बाज नहीं आ रहे। कुछ भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने के चक्कर में पोर्न स्टार को कश्मीरी युवक समझ ले रहे हैं तो कहीं कोई पाव भर के बम से भारत पर हमले की बात कर अपनी जगहंसाई करवा रहा है।
अब इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा का। रबी पीरजादा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की बात करती नजर आ रही हैं। हालांकि इस वीडियो पर वह अपनी ही किरकिरी करा बैठी हैं। लोग लिख रहे हैं कि पाकिस्तानियों का मानसिक संतुलन बिगड़ बैठा है। भारतीय यूजर्स ने रबी पीरजादा की गीदड़ भभकी का भी मजाक उड़ाया है।
रबी पीराजादा ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह सांप, अजगर और मगरमच्छ के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में वह सांप को हाथ में लेकर कह रही हैं कि, ‘मैं, कश्मीरी लड़की अपने सांपों के साथ बिल्कुल तैयार हूं। ये सारे नरेंद्र मोदी के लिए हैं। तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो न, तो अब नरक में मरने को तैयार हो जाओ। मेरे सभी दोस्त शांति चाहते हैं।’ वीडियो के अंत में वह एक गाना भी गाती दिख रही हैं। उनके गाने के बोल हैं- हम दर्द के मारों से कश्मीर न छीनो, ऐ जालिम जन्नत की तस्वीर न छीनो।
ایک کشمیری لڑکی کی تیاری مودی کے خلاف، ویسے تو اس نے جہنم میں جانا ہی ہے، مگر اس جیسے انسا ن کی دنیا بھی جہنم ہونی چاہیے۔ #chotisibaathttps://t.co/cGfxSd0hd5 pic.twitter.com/h3C9HA1BT0
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 2, 2019
रबी पीरजादा के वीडियो पर देखिए किस तरह से लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ाई:
With 370 and 35A, are you all going mental? earlier first use of nukes threat now down to snakes? @ImranKhanPTI @24NewsHD @SAMAATV @City42tv @geonews_urdu @DunyaNews @24NewsHD @ikndunya
— bvenkat (@bvenkat60510486) September 3, 2019
Kapil Sharma Ko Takkar De Rahe hai ye Pakistani ….
— Ankit Lohchab (@RanveerLohchab) September 3, 2019
जिहादी जाहिल लोग बकवास के अलावा तुम्हारी कोई औकात नहीं।
व्यापार तो बंद कर दिया था अब दवाओं के लिए भीख मांग रहे हो और कितना जलील करोगे अपनी अवाम को।
कश्मीर भूल जाओ POK भी सौंप दो इसी में तुम्हारी भलाई है।
— Kishore Bourasi#जय_श्री_राम (@kishore_bourasi) September 3, 2019
जिहादी जाहिल लोग बकवास के अलावा तुम्हारी कोई औकात नहीं।
व्यापार तो बंद कर दिया था अब दवाओं के लिए भीख मांग रहे हो और कितना जलील करोगे अपनी अवाम को।
कश्मीर भूल जाओ POK भी सौंप दो इसी में तुम्हारी भलाई है।
— Kishore Bourasi#जय_श्री_राम (@kishore_bourasi) September 3, 2019
बता दें कि रबी पाकिस्तान में कई टीवी शोज को होस्ट कर चुकी हैं। साल 2017 में सलमान खान का विरोध कर वह सुर्खियों में आई थीं। हाल ही में रबी ने कश्मीर विवाद पर एक गाना भी गाया था जिसकी पाकिस्तान में खूब चर्चा हुई थी।