खुशी के मौके पर अक्सर लोग गायन कार्यक्रम रखते हैं, जिसमें गायक आकर प्रस्तुति देते हैं। उनके सम्मान में आप खड़े होकर या तालियां बजाकर उन्हें सम्मान देते हैं। हालांकि पसंद ना आने पर हूटिंग करना शुरू कर देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गायक गाना गाते हुए फायरिंग कर रहा है।

पाकिस्तानी सिंगर का वीडियो वायरल

वीडियो को पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा ‘इन्हें टैग करने और उनके गीत की आलोचना करने की हिम्मत तो करके दिखाओ।’ वीडियो में दिख रहा गायक ढोल की ताल पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह बंदूक नहीं बल्कि कोई वाद्ययंत्र हो।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@mahwashajaz_ ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘किसी को मौत को दावत देनी है तो इनकी गायकी पर एतराज कर के देखे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पाकिस्तान मे जितने लोग हैं, एक से बढ़कर एक नमूने हैं।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस शो में एंट्री फ्री थी, एग्जिट के लिए टिकट चार्ज था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह कौन सी संस्कृति है? नागरिक के हाथों में इस तरह बंदूकें और सार्वजनिक दिखावा भी? आपकी पुलिस क्या कर रही है?’

@HamidMirPAK ने लिखा, ‘भयानक गायक है। संगीत वाद्ययंत्र के रूप में बंदूक का उपयोग करना सभी संगीतकारों और संगीत का अपमान है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैं अली जफर की गायकी की कड़ी निंदा करता हूं और अब से मैं इस गायक के फैनक्लब में शामिल हो रहा हूं।’ एक ने लिखा, ‘सिंध की असली शैतानी संस्कृति यही है। जिस दिन पाकिस्तान बना उसी दिन सूफीवाद खत्म हो गया। यह सिर्फ नफरत, कट्टरता और नस्लवाद की भूमि है।’

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह गायक के नाम पर धब्बा है तो कुछ अन्य लोगों का कहना है कि पाकिस्तान बनने के बाद इस तरह की संस्कृति को खूब बढ़ावा मिला है। कई सारे पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने इस गायक की निंदा की है।