Viral Video Humanity: आज के दौर में जहां व्यापार का मतलब सिर्फ मुनाफा कमाना रह गया है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंसानियत को सबसे ऊपर रखते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गरीब दंपति अपने सपनों का मोबाइल खरीदने एक दुकान पर पहुंचता है, लेकिन पैसे कम होने के कारण वे मायूस हो जाते हैं।
दुकानदार ने जीत लिया यूजर्स का दिल
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि दंपति मोबाइल शॉप में जाते हैं और नोकिया का एक साधारण सा फोन पसंद करते हैं, लेकिन जब भुगतान की बारी आती है, तो उनके पास पैसे कम पड़ जाते हैं। महिला अपने आंचल में बांधे कुछ सिक्के निकाल कर काउंटर पर रखती है और बड़ी मायूसी से दुकानदार की ओर देखने लगती है।
वीडियो में दिखाए गए उनके हाव भाव से साफ है कि दंपति को डर था कि दुकानदार उन्हें खरी-खोटी सुनाएगा या दुकान से बाहर कर देगा। लेकिन दुकानदार ने उन्हें नीचा दिखाने के बजाय मुस्कुराते हुए कम पैसों में ही न केवल फोन दे दिया, बल्कि उन्हें गिफ्ट देकर सम्मान के साथ विदा किया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो लाखों यूजर्स देख और शेयर कर चुके हैं। यह वीडियो मानवता का मिसाल बन गया है। यूजर्स ने दुकानदार के व्यवहार की खूब तारीफ की है। साथ ही यह भी कहा है कि दुनिया में ऐसे दयालु लोगों की बहुत जरूरत है।
एक यूजर ने लिखा, “भाई के स्वभाव से पता लग रहा है कि वे खुद भी गरीबी के बहुत करीब से गुजरे हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “इस वीडियो ने साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – भगवान इतना पैसा दें तुम्हें कि तुम हर किसी की मदद करो। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स दुकानदार की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
