इंटरनेट पर वायरल होने की चाह में रील बनाने वाले युवा आजकल अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा दे रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जहां आज का यूथ रील के चक्कर में अपनी जान गंवा देता है और इसका सबसे खतरनाक तरीका है रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाना, जी हां रेलवे ट्रैक पर रील बनाना आजकल काफी ट्रेंड में है। कभी ट्रेन के नीचे लेटकर तो कभी चलती ट्रेन से नीचे उतरना तो कभी बैकग्राउड में तेज रफ्तार ट्रेन को रिकॉर्ड करना यह सब रील के आइडिया हैं और इसी के चक्कर में आजकल के लड़के जान से हाथ धो रहे हैं।

रील के चक्कर में गंवाई जान

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तीन लड़के रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं और चौथा वीडियो शूट कर रहा है। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आती है, लेकिन वह लड़के पटरी से नहीं हटते जब ट्रेन तेज रफ्तार में एकदम करीब आ जाती है तब तीनों ट्रैक से बाहर आते हैं, लेकिन उसके बाद भी एक लड़का चलती ट्रेन के बहुत करीब खड़े होकर वीडियो शूट करा रहा होता है तभी अचानक ट्रेन का एक हिस्सा उस लड़के के सिर पर लगता है और मौके पर ही उस लड़के की मौत हो जाती है।

मुजफ्फरनगर : घर के बाहर खड़े बुजुर्ग पर सांड ने किया अटैक, उठाकर नाले में पटका, हमले का खौफनाक Video अब हो रहा Viral

वीडियो को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा

जनसत्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता इसलिए ये भी जानकारी यहां नहीं है कि यह वीडियो कहां का है। हां इतना जरूर समझ आ रहा है कि यह वीडियो भारत का ही है। वीडियो को ट्विटर पर @KarmaCIip नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। यह वीडियो इस अकाउंट से 4 अक्टूबर 2025 को पोस्ट किया गया है।

ट्रेन ने कई बार दिया हॉर्न

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी लापरवाही की वजह से ही तीन लड़कों ने अपने दोस्त को खो दिया। तीनों लड़के पहले रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के एकदम सामने खड़े होकर वीडियो बनवा रहे होते हैं। ट्रेन का ड्राइवर कई बार हॉर्न बजाता है कि वह ट्रैक से हट जाएं, लेकिन वह लड़के बस एक क्षण पहले ही पटरी से साइड होते हैं, लेकिन इसके बाद जो होता है वह बहुत दर्दनाक है।

ट्रैक से हटने के बाद भी एक लड़का वीडियो शूट के लिए पोज देता है और देखते ही देखते अचानक से ट्रेन का कोई हिस्सा उसके सिर पर लग जाता है और एक झटके में उसकी वहीं मौत हो जाती है। रेलवे ट्रैक पर इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो