मध्य प्रदेश के सीधी में हुई घटना को लेकर खूब विवाद खड़ा हुआ। शख्स पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कही जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने पीड़ित शख्स को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर उसके पैर धोए, सम्मानित किया और उसके साथ सुबह का नास्ता भी किया है।

सीएम चौहान ने पीड़ित का किया सम्मान

खुद मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर शख्स के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है। सीएम ने ट्वीट किया, “मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।’

कांग्रेस नेताओं ने ऐसे ली चुटकी

इस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कटाक्ष किया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा, “आज मोदी जी सोच रहे होंगे कि मामा तो मुझसे भी बड़ा कलाकार बन गया।” कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “शिवराज जी, आदिवासियों पर अत्याचार के मामलों में ‘मध्य प्रदेश नंबर 1’ है। आपके शासनकाल में 30,400 आदिवासियों पर अत्याचार हुआ है। साल दर साल मामले बढ़े हैं। पैर धोना तो दूर बाक़ी पीड़ितों की कोई खोज खबर तक नहीं ली है आपने। आपके इस ढोंग से जनता भलीभांति वाकिफ है, झोला उठाने की तैयारी कीजिए।

@Profdilipmandal यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत सुंदर और लोक-कल्याणकारी है। मानवीय करुणा का ये भाव सब में होना चाहिए। सभी मुख्यमंत्रियों को सीखना चाहिए। इससे प्रशासन में अच्छा संदेश जाता है। समाज में कटुता कम होती है। मैंने राहुल गांधी जी से भी आग्रह किया था कि वे पीड़ित को गले लगाएं। उम्मीद है वे भी ये करेंगे।’

@ramm_sharma नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘शिवराज सिंह चौहान इसीलिए अलग हैं, मुझे पेटलावद धमाका याद आ रहा है उस वक्त आक्रोशित भीड़ के बीच शिवराज चौराहे पर बैठ गए थे, सबकी बात सुनी और लोगों का गुस्सा शांत कराया था। आज एक लोटा पानी से नफरत और भेदभाव की आग ठंडी कर दी।’

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला ने एक शख्स पर पेशाब कर दिया था, बताया गया कि वह शराब के नशे में था। वीडियो वायरल होने के मुख्यमंत्री कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया। अब सीएम ने पीड़ित को घर बुलाकार उसका सम्मान किया है।