उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच सब कुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर से विधायक दल की बैठक में ना बुलाए जाने से शिवपाल यादव नाराज हैं। हाल में ही उन्होंने एक ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कहने लगे कि बीजेपी में जाने से पहले राम याद आने लगे।
शिवपाल ने लिखी यह बात : प्रसपा अध्यक्ष ने लिखा कि प्रातकाल उठि कै रघुनाथा। मातु पिता गुरु नावहिं माथा॥ आयसु मागि करहिं पुर काजा। देखि चरित हरषइ मन राजा॥ इस चौपाई के साथ उन्होंने लिखा कि भगवान राम का चरित्र ‘परिवार, संस्कार और राष्ट्र’ निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला है। चैत्र नवरात्रि आस्था के साथ ही प्रभु राम के आदर्श से जुड़ने व उसे गुनने का भी क्षण है।
यूजर्स के कमेंट : शिवपाल यादव के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए। नीरज यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – चाचा जी धीरे-धीरे बीजेपी वाले रंग में रंगे जा रहे हो। आपको भी फर्जी राष्ट्रवाद और भक्ति में अच्छा लगने लगा है। अगर ऐसा ही हो रहा है तो जल्द ही निकल लीजिए। अतुल पटेल कमेंट करते हैं, ‘ इसीलिए कहा गया है कि बीजेपी ज्वाइन करते ही सारे पाप माफ हो जाते हैं क्योंकि वहां पहुंचने से पहले हर आदमी राम भक्त हो जाता है।
सर्वेश सिंह ने लिखा कि अब तो आपको बीजेपी ज्वाइन कर ही लेनी चाहिए क्योंकि अब पिछड़ों की बात करने के बजाय आप धर्म और जाति की बात करने लगे हैं। प्रमोद कुमार ने कमेंट किया, ‘ बीजेपी में जाने से पहले ही भगवान राम याद आने लगे। दीपशिखा लिखती हैं कि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले बड़े राम याद आ रहे हैं। अंकुर शुक्ला ने लिखा कि राम से जुड़िए विभीषण बनिए, घर का भेदी लंका ढाए।
बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर क्या बोले थे शिवपाल यादव : अखिलेश यादव से चल रही नाराजगी के बीच शिवपाल यादव ने हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की भी की है। इस मुलाकात के बाद शिवपाल के बीजेपी में जाने की हवा और तेज हो गई है। वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के एक सवाल पर शिवपाल ने हाल में ही कहा है कि वह इस विषय पर कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं।