उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ 5 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। योगी आदित्यनाथ 50 साल के हो गए हैं। देश भर के तमाम नेता, उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने सीएम योगी को बधाई दी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है।
शिवपाल यादव ने ट्विटर पर लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के संत हृदय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’ शिवपाल यादव द्वारा सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दिए जाने पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनंत यादव ने लिखा कि ‘सर आप एक अच्छे नेता हैं, आपके पास आपका संगठन है , आप को उसको मजबूत करना चाहिए ना कि योगी आदित्यनाथ को खुश करने की कोशिश करनी चाहिए। आप समाजवादी पार्टी को बहुत आगे लेकर आये हैं. यह कभी भी एक बड़े नेता और परिपक्व नेता को शोभा नहीं देता।’ तेज बहादुर यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चाचाजी क्या बात है, आजकल माननीय मुख्यमंत्री जी की बड़ी तारीफ हो रही है?’
पंकज कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो संत बेरोजगारों की पीड़ा न समझे वो संत कैसे हो सकता है।’ अंकित कुमार यादव ने लिखा कि ‘चाचा जी आप मुख्यमंत्री जी पर बड़े मेहरबान हो रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘चाचा जी अखिलेश भैया के साथ आप गद्दारी कर रहे हो, ये मंजूर नहीं।’
ऋतुराज सिंह ने लिखा कि ‘Ed और CBI से बचने के लिए खूब तारीफ की जा रही है। घर का भेदी लंका ढाए।’ इन्द्रेश विक्रम ने लिखा कि ‘बधाई देना अच्छी बात है सर पर आप जनता के सामने ऐसा मत करें प्लीज।’ नंद यादव ने लिखा कि ‘चाचा आप भी आजकल संत ही हो गए हो। वैसा ही संत जैसे आदित्यनाथ है।’
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही शिवपाल यादव, अखिलेश यादव से नाराज बताये जा रहे हैं। इससे पहले शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खूब अटकलें लगाईं जा रही थीं लेकिन अभी तक शिवपाल यादव कोई फैसला नहीं ले पाए हैं। शिवपाल यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि जल्द ही अपने फैसले को सबके सामने रखूंगा।’