उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) जेल से बाहर आ गये हैं। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जेल के बाहर एकत्रित हुए थे। तीन महीने बाद जेल से बाहर से निकले संजय राउत का वहीं पुराना अंदाज देखने को मिला जो ED के पास पूछताछ के लिए जाते वक्त देखने मिला था। संजय राउत भगवा गमछे के साथ गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकालकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) से बाहर निकलने के बाद संजय राउत और शिवसेना के समर्थकों ने आतिशबाजी की और उनके समर्थन में नारे लगाए। समर्थकों ने नारे लगाये कि “चम्मच में जीरा है, संजय राउत हीरा है”, “हमसे जो टकराएगा, मिट्टी में मिल जायेगा। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा कि टाइगर इस बैक, संजय राउत साहेब स्वागत है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

संजय झा नाम के यूजर ने लिखा कि महाराष्ट्र में BJP की सरकार बनाने के लिए ही ये तमाशा हुआ था। @Ayubsabri2 यूजर ने लिखा कि संजय राउत जी को जेल से बाहर आने के बाद किसकी बेचैनी बढ़ गई? @Iamdebpradhan यूजर ने लिखा कि जेल के ताले टूट गये, संजय राउत निकल गये। @AliKaSherDrAli1 यूजर ने लिखा कि लगता है कोई जंग फतेह करके आए हैं नेता जी।

@9321Ajitpandey यूजर ने लिखा कि आज ही बेल मिली और आज ही रिहाई, इतना फास्ट भारत का कोर्ट हो गया क्या? @darshanpm1992 यूजर ने लिखा कि अरे बेल ही मिली है, लगता है राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा जो इस समय महाराष्ट्र में है उससे लोगो का ध्यान डायवर्ट करने के लिए छोड़ा है। @iammspatil यूजर ने लिखा कि ये तो ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतकर लेकर लौट रहे हो।

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाले में नाम आने के बाद ED ने पूछताछ की थी और 31 जुलाई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। अब उनको स्पेशल कोर्ट (PMLA कोर्ट) से जमानत मिल गई। संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को भी जमानत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, संजय राउत की तबियत ठीक नहीं है। वह उद्धव ठाकरे और परिवार वालों से मुलाकात करने के बाद अस्पताल जाएंगे।