पिछले दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में खूब विवाद हुआ।  शिवसेना के नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी।  हालत यह हो गई कि जो शिवसेना सत्ता में थी, उसके ज्यादातर विधायक बागी हो गये और सरकार गिर गई। उद्धव ठाकरे अपने विधायकों को रोकने में नाकाम रहे। एक एक कर विधायक शिंदे गुट में शामिल होते रहे। अब शिवसेना के एक और विधायक संतोष बांगर ‘शिंदे’ गुट में शामिल हुए तो उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। 

वायरल वीडियो में शिवसेना विधायक संतोष बांगर एकत्रित शिवसैनिकों को संबोधित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरी सभी बागी विधायकों से अपील है कि वह सभी उद्धव ठाकरे जी के पास आ जायें, उद्धव ठाकरे जी उन्हें माफ़ कर देंगे।  ये बोलते हुए शिवसेना विधायक संतोष रोने लगते हैं। हालांकि सरकार बन जाने के बाद वह अब शिंदे गुट में शामिल हो गये हैं। 

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अरुणेश तेवतिया ने लिखा कि ‘ये कोई राष्ट्र सेवा या जन सेवा के लिए राजनीति में नहीं है।’ रुपेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गिरगिट की तरह रंग बदलना इन नेताओं से कोई सीखे।’ मोहम्मद कालिम ने लिखा कि’ कुछ तो है जो दिख नहीं रहा है, इतना आसान नहीं है यह राजनीति।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘गजब हाल है ये नेता नहीं, अभिनेता हो गये हैं। ‘

इमरान शेख ने लिखा कि ‘आख़िर में सबको सत्ता ही चाहिए होती है।’ प्रियंका चौहान ने लिखा कि ‘इन लोगों को ना जनता से मतलब है और ना हिन्दू धर्म से, इन्हें बस सत्ता सुख भोगना है।’ कमलेश कुमार ने लिखा कि ‘राजनीति में पाला बदलना कोई नया नहीं है, अकेले संजय राऊत ने उद्धव ठाकरे जी को बर्बाद कर दिया। विचारधारा से समझौता करना शिव सेना के लिए बहुत भारी पड़ गया।’

पत्रकार समीर अब्बास ने लिखा कि ‘एक दिन पहले स्पीकर चुनाव में जिस MVA गठबंधन को 107 वोट मिले थे। आज फ्लोर टेस्ट में उसे सिर्फ़ 99 वोट ही हासिल हुए, उद्धव के साथी विधायक संजय बांगर भी आखिरी वक्त पर शिन्दे के साथ हो गए और ठाकरे के 5 समर्थक विधायक तो फ्लोर टेस्ट के लिए पहुंचे ही नहीं।’ 

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित कर दिया है। विधायक संतोष बांगर ने भी शिंदे सरकार के पक्ष में वोटिंग की। शिवसेना-बीजेपी सरकार ने आसानी से 144 का आंकड़ा हासिल कर लिया और सरकार के पक्ष में 164 वोट पड़े हैं।