टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की कुछ व्यक्तिगत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल फोटो में महुआ मोइत्रा के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं। झूठ नहीं बोलतीं।’

वायरल हो रही फोटो में महुआ मोइत्रा के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो संभवतः किसी निजी कार्यक्रम की है। जहां एक फोटो में टीएमसी सासंद सिगार मुंह में लगाए दिखाई दे रही हैं तो वहीं अन्य फोटो में वह शशि थरूर के साथ दिखाई दे रही हैं। इन फोटो के वायरल होने पर महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर हमला बोला है।

बीजेपी पर टीएमसी सांसद ने बोला हमला

महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट कर लिखा है, ‘भाजपा की ट्रोल आर्मी द्वारा सोशल मीडिया पर मेरी कुछ निजी फोटो शेयर की जा रही हैं, उसे देखकर मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई। मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक ज्‍यादा पसंद है और क्रॉप करने की चिंता क्यों करें? बाकी लोगों को भी रात में खाना खाते हुए दिखाएं। बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं। झूठ नहीं बोलतीं।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं धुम्रपान नहीं करती, मुझे सिगरेट से एलर्जी है। मेरे एक दोस्त से सिगार लेकर मैं मजाक कर रही थी।’ सोशल मीडिया पर लोग महुआ मोइत्रा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘चारों फोटो में आप मस्त लग रही हैं। केवल निम्न जीवन जीने वाले, जिनका कोई आत्म-मूल्य नहीं है, उन्हीं को इन फोटो से कोई समस्या हो सकती है।’

एक ने लिखा, ‘महुआ जी, आपकी जिन्दगी है। आप वो करें जो आपको अच्छा लगता है। कुछ लोग जबरदस्ती नाक घुसेड़ने की कोशिश करते हैं, वो भी ये सब करते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है।’ @vinaytaparia ने लिखा, ‘महुआ जी, क्या आप मणिपुर मुद्दे पर मीटिंग कर रहे थे? मुझे लगता है कि आप जैसे नेता देश के बारे में सोचते हैं लेकिन मैं ये क्या देख रहा हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये सब ठीक है लेकिन आपको संसद में सवाल पूछने के लिए गिफ्ट और पैसे नहीं लेने चाहिए थे।’

बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा था, ’11 सांसद को इसी भारतीय संसद ने प्रश्न पैसे लेने के पूछने कारण सदस्यता रद्द कर दिया था, आज भी चोरी और सीनाजोरी नहीं चलेगी। एक व्यापारी खराब लेकिन दूसरे व्यापारी से 35 जोड़ी जूते श्रीमती मारकोस की आत्मा की तरह Hermes, LV, Gucci का बैग, पर्स, कपड़े, नक़द हवाला से पैसे नहीं चलेंगे। सदस्यता तो जाएगी, इंतज़ार करिए।’ महुआ मोइत्रा ने जवाब देते हुए कहा, ‘बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकारों के कई उल्लंघन लंबित हैं। स्पीकर की ओर से उन्हें निपटाने के ठीक बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है।’