प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जुलाई यानी रविवार को हैदराबाद के परेड ग्राउंड में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके संबोधन के दौरान की एक तस्वीर पूर्व केंद्रीय मंत्री व जयराम रमेश ने शेयर की है। इस तस्वीर में पीएम मोदी के दोनों तरफ टेलीप्रॉम्प्टर रखा गया है। इसी को लेकर उन्होंने पीएम पर तंज कसा है।

जयराम रमेश ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते करते हुए कमेंट किया कि तथाकथित ‘मास्टर कम्युनिकेटर’ वास्तव में ‘टेलीप्रॉम्प्टर – जीवी’ हैं। जयराम रमेश के अलावा कई और कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी की या तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने इस तस्वीर के साथ लिखा – यह प्रधानमंत्री हैं, ये हम लोगों पर एक मजाक है।

लोगों के कमेंट्स : ऋषि नाम के एक टि्वटर यूजर ने कांग्रेस नेता पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया – जब कांग्रेस सरकार में थी तो बीजेपी 2G, सिक्योरिटी, 26/11, जयंती टैक्स और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाती थी। अब कांग्रेस जब भी पक्ष में है तो नरेंद्र मोदी का चश्मा, मोदी का ड्रेस, मोदी की डिग्री और मोदी का टेलीप्रॉम्प्टर देखती है। अजय नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘ इतना गंभीर मुद्दा उठाया है, तभी तो कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर रखा है आप जैसे लोगों ने।’

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जब टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो जाएगा, तो वह अब्बा डब्बा जब्बा करने लगेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता शशि कुमार ने कमेंट किया, ‘ बधाई हो। कांग्रेस को अगले चुनाव के लिए एक जबरदस्त मुद्दा मिल गया। अगले चुनाव में आप जनता के बीच इसी मुद्दे को लेकर जाइएगा।’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं कि बीजेपी के 8 साल राज करने के बाद भी कांग्रेस के पास यही मुद्दा बचा है?

क्या होता है टेलीप्रॉम्प्टर? : टेलीप्रॉम्प्टर एक तरह का डिस्प्ले डिवाइस होता है, जिसमें आप कुछ भी पढ़ सकते हैं। यह डिवाइस स्क्रिप्ट या स्पीच पढ़ने में मदद करता है, इस डिवाइस का उपयोग करने से पेज पलटने की जरूरत नहीं होती है। जानकारी के लिए बता दें कि टेलीप्रॉम्प्टर की मदद से आप भाषण या न्यूज रीडिंग के दौरान महत्वपूर्ण चीजें नहीं भूलते हैं। इसका इस्तेमाल अक्सर ही नेता और न्यूज़ रीडर करते हैं।