उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस वालों ने लाइनमैन की गाड़ी का चालान कर दिया तो बदला लेने के लिए लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली ही काट दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लाइन खंबे पर चढ़कर पुलिस चौकी की बिजली काटते दिखाई दे रहा है। अब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस ने लाइनमैन का काटा 6000 का चालान
बताया जा रहा है कि शामली के थाना भवन इलाके में बिजली घर पर तैनात लाइनमैन (संविदा कर्मी) मेहताब की बाइक का पुलिस वालों ने चालान काट दिया, मेहताब पर 6000 रूपये की जुर्माना लगाया गया। आरोप है कि मेहताब बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। इससे मेहताब काफी आहत हुआ और वो गुस्से में आकर भवन थाना पर बिजली के बिल के बकाया होने पर थाने की बिजली ही काट दी। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाने का 56 हजार रूपये का बिल बकाया है। अब इस मामले की चर्चा चारो तरफ हो रही है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर भी लोग इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अशोक शेखावत नाम के यूजर ने लिखा कि लाइनमैन ने बढ़िया काम किया है, पुलिस थाना के लिए यह एक सबक है। लोकेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ये सरकारी इमारतें, थाने ऐसे कैसे हजारों लाखों का बिल नहीं भरते? इनकी ऐसी हरकतों से जनता को महंगे बिल भरने पड़ते हैं। क्या देश में कोई कानून नहीं है जहां ऐसे सरकारी चूना लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके?
जसवीर नाम के यूजर ने लिखा कि ड्यूटी अपनी-अपनी और पावर अपना-अपना। अमन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा किया, फालतू में चालान काटना कुछ पुलिसवालों की आदत बन गयी है। आलम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दोस्ती बनी रहे’ में 56 हजार का बकाया क्यों झेल रहा था बिजली विभाग? आम जनता का 10 हजार होने पर ही बिजली काट दी जाती है।
यहां देखिए वीडियो
जानकारी के मुताबिक, थाने की बिजली काटने के बाद लाइनमैन ने बताया कि उसकी पगार 5000 रूपये हैं और चालान 6000 का काट दिया गया। संविदा बिजलीकर्मी मेहताब ने बताया कि उसने पुलिस कर्मियों को कहा था कि वो अभी-अभी लाइन देखकर आ रहा है, आगे से वो हेलमट का ध्यान रखेगा लेकिन पुलिस वालों ने एक ना सुनी और यह कहते हुए चालान काट दिया कि बिजली विभाग वाले ज्यादा बिल भेजते हैं।