दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के करीबी विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। इसी मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला में तीखी बहस हो गई।

आम आदमी पार्टी ने शेयर किया वीडियो

डिबेट में केंद्र सरकार से कई तरह के सवाल पूछते संजय सिंह का वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘जरूर देखें… बीजेपी से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूछे ऐसे सवाल की जवाब देने की जगह भाजपा प्रवक्ता के छूट गए पसीने।’ इस डिबेट के दौरान संजय सिंह केंद्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने किया ऐसा पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो पर पलटवार किया। उन्होंने डिबेट के दूसरे हिस्से को शेयर किया। जिसमें वह संजय सिंह पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के कट्टर ईमानदार वाले बयान पर हमला बोला।

आम आदमी पार्टी पर शहजाद पूनावाला ने यूं किया कटाक्ष

डिबेट के दूसरे वीडियो को शेयर कर शहजाद पूनावाला ने पूछा, :डिबेट घोटाला भी करोगे क्या P- AAP पार्टी? पूरी डिबेट का लिंक डाल दो। जनता खुद फैसला कर देगी। किस के पसीने छूटे, वैसे कमेंट पढ़ कर समझ ही गए होंगे और नहीं समझे तो यह देख लेना।’ टीवी डिबेट के वीडियोस पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने शहजाद पूनावाला का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उन पर कटाक्ष भी किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अनीश नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी की ओर से शेयर की गई क्लिप के हिसाब से बिना पाज़ के 16: 03 से लेकर 16: 16 तक संजय सिंह बोलते ही रहे। एडिटिंग भी केजरीवाल स्तर की करते हैं ये। संजय तिवारी नाम के एक टि्वटर हैंडल से संजय सिंह की तारीफ करते हुए लिखा गया कि आप जैसे लोग ही केंद्र सरकार से सवाल कर सकते हैं बाकी तो ईडी और सीबीआई से ही डरते रहते हैं। अंकुर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ अरे केजरीवाल के सैनिकों, पूरे डिबेट का वीडियो क्यों डाल देते हो।’