मानसून सत्र में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहती है। इस विषय को लेकर एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राजनीतिक विश्लेषक कुंतल कृष्णा से दाल का दाम पूछने लगे।
बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा यह सवाल
लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कुंतल कृष्णा से पूछा, ‘1 किलो तुअर दाल कितने की मिल रही है? मार्केट में दाल कितने रुपए किलो मिल रही है।’ बीजेपी प्रवक्ता के सवाल पर राजनीतिक विश्लेषक अपना फोन देखने लगे तो बीजेपी प्रवक्ता ने चिल्लाते हुए कहा कि गूगल मत करिए। इस पर कुंतल कृष्णा पूछने लगे कि आप बताइए एक किलो आटे का दाम क्या है?
हंसने लगे एंकर
जब कुंतल कृष्णा ने जवाब नहीं दिया तो एंकर सुशांत सिन्हा के साथ और लोग भी हंसने लगे। बीजेपी प्रवक्ता ने इस दौरान अपनी बात रखते हुए कहा, ‘इन्हें 1 किलो तुअर दाल की कीमत पता नहीं है, ये यह कह रहे हैं कि गरीबों की थाली पर डाका डाला गया है। आपको यहां पर मैं यूपीए सरकार के दौरान की भी कीमत बता देता हूं।’ शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि आप सबसे पहले तो फोन करके राहुल बाबा से दाल की कीमत पूछ लीजिए।
1 किलो आटा की कीमत पूछते रह गए राजनीतिक विश्लेषक
बीजेपी प्रवक्ता के सवाल का जवाब ना देने के बजाय कुंतल कृष्णा उनसे आटे का दाम पूछने लगे। इस पर हंसते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप क्या केवल रोटी खा रहे हैं? दाल की कीमत क्यों नहीं पता है। एंकर कृष्णा कुंतल से सवाल करते हैं कि आप से मैं कोई और प्रश्न नहीं करूंगा, केवल इतना बता दीजिए कि आरबीआई के गवर्नर कौन हैं? कुंतल कृष्णा ने इसके जवाब में कहा, ‘अगर आप इस डिबेट को सीरियस तरीके से आगे ले जाना चाहते हैं तो इस तरह के सवाल ना करें।’
महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर किया है हमला
संसद में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार का विरोध कर रही है। हंगामे के चलते राज्यसभा के 19 सांसदों को सदन से 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सांसदों पर आरोप है कि वह विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है।