सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज रफ़्तार से गुजर रही ट्रेन से अचानक प्लेटफॉर्म पर एक शख्स गिरता है। शख्स को प्लेटफोर्म पर गिरता देख हर कोई हैरान रह गया लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब शख्स प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद 100 मित्र तक घिसटता हुआ चला गया और फिर उठ खड़ा हुआ।

वीडियो शाहजहांपुर का बताया जा रहा है जहां तेज रफ़्तार में गुजर रही एक ट्रेन से अचानक एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर गिरता है। यह देखकर वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई। ट्रेन से गिरने के बाद करीब 100 मीटर तक शख्स प्लेटफोर्म पर घिसटता हुए चला गया और जब रुका तो उठ खड़ा हुआ। यह देख सब सन्न रह गये। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त शख्स ट्रेन से गिरा, उस वक्त ट्रेन की रफ़्तार करीब 110 किमी/प्रति घंटा थी। इतनी तेज रफ्तार से गिरने के बाद भी शख्स उठ खड़ा हुआ, यह देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग हैरानी जता रहे हैं।

पढ़िए लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इतनी स्पीड में चलने वाली गाड़ियों के दरवाजे अनिवार्य रूप से बंद करने की व्यवस्था होनी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने कहा कि ये तो यूपी का स्पाइडर मैन निकला। @AjaiBhadauriya यूजर ने लिखा कि “जाको राखे साइयां, मार सकै न कोय” यूं ही नहीं कहा गया। @amiiiraj ने लिखा कि इसे स्टेशन पर उतरना रहा होगा, वो इसी तरीके से उतर गया।

@JayDevSharmaDa1 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “इसका ट्रीटमेंट देकर इसको ठीक करके इसको जेल भेजा जाये।” @KrishnagopalDst ने लिखा, “गलती करेंगे तो भुगतेंगे भी, 110/ किलोमीटर की रफ्तार से गिरना कोई हंसी मजाक नहीं। इस हादसे से औरों को भी सबक लेना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस से यह साबित होता हैं इंडियन रेलवे के प्लेटफॉर्म बढिया हैं।

बता दें इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग वीडियो देखकर हैरानी जता रहे हैं तोवहीं कुछ लोग अन्य लोगों को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।