वीकेंड पर ऑफिस का काम करना शायद ही किसी को पसंद हो। हालांकि कई बार अधिक वर्कलोड, समय सीमा कम होने की वजह से कर्मचारियों को वीकेंड पर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कर्मचारी को सीनियर ने वीकेंड पर काम करने के लिए कहा तो वह भड़क गया।
वायरल ऑडियो में ऑनलाइन मीटिंग के दौरान सीनियर और जूनियर कर्मचारी के बीच भिड़ंत हो गई। सीनियर कर्मचारी ने जूनियर से वीकेंड पर काम करने का ऑर्डर दिया तो जूनियर भड़क गया। सीनियर ने जूनियर से कहा कि रिपोर्ट लेट नहीं होनी चाहिए, वरना शनिवार और रविवार को रुककर काम करना पड़ेगा। इस पर जूनियर ने भड़कते हुए सीनियर से सवाल पूछ लिया।
सीनियर ने कहा- वीकेंड पर करना पड़ेगा काम, भड़का कर्मचारी
जूनियर ने सीनियर कर्मचारी से पूछा, ‘एक सेकेंड, इसमें शनिवार और रविवार को काम करने की बात कहां से आ गई? कभी आप शुक्रवार को रोक लेते हो तो कभी कहते हो कि शनिवार और रविवार को काम करना है, ऐसे थोड़ी चलता है।’ इस पर सीनियर ने कहा, ‘अगर रिपोर्ट हमें देनी है तो कौन देगा? ‘इस पर जूनियर ने कहा कि मैं सोमवार देने के लिए कह रहा हूं ना।
इस पर सीनियर दिलीप कुमार कहता है, ‘ढंग से बात करो, निखिल। मैं तुम्हारा सीनियर हूं, तुम्हें ढंग से बात करनी पड़ेगी। मैं जो ऑर्डर दे रहा हूं, उसे मानना पड़ेगा।’ जवाब में निखिल नाम का कर्मचारी कहता है, ‘ऑर्डर चलाना है तो जाकर स्विगी चलाओ। यहां नहीं चलेगा यह सब। कुछ पैसे कमाता हूं इस काम से, ऐसा तो है नहीं कि अंबानी बना दोगे। आप भी ढंग से बात करो।’ सोशल मीडिया पर मीटिंग का यह हिस्सा वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की टिप्पणियां
एक ने लिखा, ‘ये मजेदार है लेकिन ये स्क्रिप्टेड लग रहा है।’ @Iam_SyedIrfan ने लिखा, ‘आज कल वर्क कल्चर काफी परेशान करने वाला हो गया है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस ऑडियो में मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी, वो ये है कि ऐसा तो है नहीं कि आप अंबानी बना दोगे रातोंरात।’ एक ने लिखा, ‘ऐसे सीनियर्स पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, जूनियर्स के मेंटल हेल्थ का कोई खयाल नहीं रखते।’