वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पुराने ट्वीट पर विवाद होने के बावजूद फिर उसी स्टाइल में ट्वीट किया है। हालांकि इस बार निशाना शाहरुख खान नहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बने हैं। विजयवर्गीय ने मंगलवार शाम को एक पोस्टर ट्वीट किया। जिसमें कहा गया था, ”’काबिल’ हो तो चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन जाता है, वरना चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ ‘रईस’ भी फटे कुर्ते पहनता है।” इसके साथ कैलाश ने ट्वीट में लिखा, ”और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं।” विजयवर्गीय ने 21जनवरी को एक ट्वीट में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का जिक्र करते हुए कथित तौर पर टिप्पणी की थी। कैलाश ने ब्लैक मनी के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”जो #Raees देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं। और एक #Kaabil देशभक्त का साथ, तो हम सभी को देना ही चाहिए।”
विजयवर्गीय के ट्वीट पर विवाद हुआ तो बीजेपी को सफाई देनी पड़ी। भाजपा प्रवक्ता शायना एनसी ने मंगलवार को कहा कि इस ट्वीट को इसके पूरे संदर्भ में देखा जाना चाहिए और समझिए कि किसी को निशाना नहीं बनाया गया। बीजेपी नेता ने एक ट्वीट में कहा, ”यह शब्दों का खेल था, काले धन पर तंज और बड़ी तस्वीर दिखाता हुआ।” शायना ने जोर देकर कहा कि ट्वीट के साथ लगे पोस्टर में विजयवर्गीय दिख रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करप्शन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ जंग को दिखाया गया है।
और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं।#IndiaFirst ?? pic.twitter.com/k69hfOeoLA
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) January 24, 2017
इस ट्वीट पर हुआ था विवाद:
जो #Raees देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं।
और एक #Kaabil देशभक्त का साथ, तो हम सभी को देना ही चाहिए। pic.twitter.com/S5ufpuQTPJ
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) January 21, 2017
हालांकि विजयवर्गीय इस विवाद से प्रभावित हुए बिना शाहरुख पर निशाना साधते रहे। उन्होंने शाहरुख की झलक पाने के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच एक व्यक्ति की मौत और दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयवर्गीय ने शाहरुख खान की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कर डाली।
उन्होंने कहा, ”अगर दाऊद इब्राहिम सड़कों पर आ जाए तो उसे देखने के लिए भीड़ आएगी…आप भीड़ के आधार पर लोकप्रियता का अंदाजा नहीं लगा सकते। मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा…लोग समझ गए कि इसका मतलब क्या है।”

