पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर पर अब फिल्म बनने जा रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर और सचिन के प्यार पर आधारित फिल्म के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
‘कराची टू नोएडा’ में दिखेगी सचिन-सीमा की लव स्टोरी?
वायरल वीडियो में दो किरदार दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की और एक लड़का, दोनों फोन पर बातचीत कर रहे हैं और पीछे एक बैनर लगा हुआ है जिस पर ‘कराची टू नोएडा’ लिखा हुआ है। फिल्म सचिन और सीमा के प्यार पर आधारित है और फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। खबरों की मानें तो फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जानकरी के अनुसार, कराची टू नोएडा को डायरेक्टर प्रोड्यूसर अमित जानी निर्देशित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऑडिशन का वीडियो जैसे ही सामने आया, यह वायरल होने लगा और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सीमा के नाम पर कई लाल कमा कर ‘लाल’ होने वाले हैं।’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा, ‘सीमा हैदर के रोल के लिए सीमा हैदर ही ठीक रहेंगी।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अब क्या बचा रह गया है देखने के लिए?’ वेदांत नाम के यूजर ने लिखा, ‘पूछना ये था दोस्तों कि सचिन की पड़ोसन का भी रोल है फिल्म में या नहीं?’
सिखा ने लिखा, ‘पड़ोसन वाली आंटी का रोल तो वर्जिनल ही चाहिए, उसके जैसा कोई कर नहीं पायेगा।’ नारायण नाम के यूजर ने लिखा, ‘सचिन को ट्रोल करने वाली पड़ोसन का अगर कोई रोल नहीं हुआ तो हम मूवी देखेंगे ही नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह देखना दिलचस्प है कि सचिन की पड़ोसी आंटी की भूमिका कौन निभाती है। उस प्रसिद्ध संवाद “लप्पू सा सचिन है” को देखना चाहते हैं।’
