सीमा हैदर पाकिस्तान से चलकर गैरकानूनी तरीके से भारत आ गईं। तबसे उनकी जांच चल रही है। वहीं राजस्थान से एक महिला जयपुर घूमने की बात कहकर पाकिस्तान पहुंच गई। बताया गया कि उसकी एक लड़के से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। उसी से मिलने पाकिस्तान गई है। 25 जुलाई को खबर आई है कि अंजू नाम की इस महिला ने नसरुल्लाह नाम के लड़के से शादी कर ली है। हालांकि शादी की बात पर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन अंजू के पाकिस्तान जाने और शादी की खबर पर सीमा हैदर का बयान सामने आया है।
अंजू के पाकिस्तान जाने पर क्या बोली सीमा हीदर
सीमा हैदर से जब पूछा गया कि अंजू नाम की महिला कानूनी तरीके से पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से शादी कर ली है और अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है, इस पर क्या कहना है? सीमा हैदर ने कहा कि वह भारत में रहती है, भारत में इंसान सब कुछ कर सकता है लेकिन अगर पाकिस्तान के लोगों को पता चल जाता कि मैं हिंदू लड़के से शादी करने जा रही हूं तो गुलाम हैदर मेरी हत्या कर देते।
‘सिंध और बलोच में महिलाओं पर सख्ती’
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर ने कहा कि सिंध और बलोच में महिलाओं के प्रति काफी सख्ती है। महिलायें ना के बराबर पढ़ी लिखी हैं। इतना ही नहीं, जब भी हमें कभी बाहर निकलना पड़ता था तो आंख छोड़कर सब ढकना पड़ता है। ऐसा ना करने पर लोग गाली-गलौज करने करने लगते हैं जबकि भारत में ऐसा नहीं है। यहां मुझे काफी इज्जत मिल रही है। भारत में महिलाओं की इज्जत की जाती है।
दरअसल 25 जुलाई को खबर सामने आई है कि अंजू ने नसरुल्लाह से कोर्ट में शादी कर ली है, इससे जुड़ा एक एफिडेविट भी सामने आया है। हालांकि खुद अंजू और नसरुल्लाह ने शादी की बात से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में इस शादी पर संस्पेंस बना हुआ है। वहीं अंजू ने जल्द ही भारत लौटने की बात कही है।
अंजू के पिता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन दिन यह देश छोड़कर बाहर गई, वह मेरे लिए मर गई है। मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा करेगी। मुझे शर्म आ रही है कि मेरी बेटी ने ऐसा किया है। यह सिर्फ मेरी बात नहीं है बल्कि पूरे देश की बात है। अपने दोनों बच्चों को छोड़कर क्यों गई? मैं अपने आप को कोसता हूं कि ऐसी बेटी का बाप क्यों बना?
