सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेशन पर सो रहे बच्चे के साथ सुरक्षाकर्मी बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा स्टेशन पर सो रहा था, तभी वहां एक सुरक्षाकर्मी पहुंचता है और बच्चे की गर्दन पर पैर रखकर खड़ा हो जाता है।

सुरक्षाकर्मी की बदसलूकी का वीडियो वायरल

वीडियो कब और कहां का है, इससे जुड़ी जानकारी तो सामने नहीं है लेकिन मामला उत्तर प्रदेश के बलिया स्टेशन का बताया जा रहा है। बच्चा स्टेशन पर सो रहा था, उसे उठाने के लिए सुरक्षाकर्मी आया और बच्चे की गर्दन को पैर से दबाने लगा। सुरक्षाकर्मी के पैर रखते ही बच्चा हिलने लगता है लेकिन उठ नहीं पाता।

जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग

स्टेशन परिसर में अन्य यात्री भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक कावड़िया भी नजर आ रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीडियो पुराना नहीं है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

प्रियांशु मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ऐसे सुरक्षा बल के जवानों के वजह से तमाम सुरक्षा बल के जवानों का नाम खराब होता है तुरंत कार्रवाई करें। अंशुमान दुबे ने लिखा, ‘पहले भी टोका गया था बच्चे को, बार बार उसके नहीं मानने पर इतना सख्त होना ठीक है। बच्चे की बहुत फिक्र है तो उसे घर में रहने के लिए मदद कर करनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जो लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वही लोग रेलवे से शिकायत भी ऐसी ही करते हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी भी कैसे जा सकती है, इनको तो खुद मानवता की शिक्षा की सख्त जरूरत है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नौकरी देते समय डिग्री और योग्यता के साथ मानवता भी देखनी चाहिए, एक शपथ पत्र लेना चाहिए कि मानवता के खिलाफ अगर कोई कार्य किया गया तो नौकरी से निष्कासित कर दिए जाएंगे।’

रेलवे की तरफ से दिया गया जवाब

वहीं रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इस घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए, सम्बन्धित कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।