बिहार की शिक्षा और स्वास्थय व्यवस्था अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। अब एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है, जहां बेड पर लेटे मरीज को एक सिक्योरिटी कार्ड इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ‘INDIA’ पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
बिहार का वीडियो वायरल
वीडियो किस अस्पताल का और कहां का है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि यह बिहार का ही है। वीडियो में एक मरीज बेड पर लेटा हुआ है और एक सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहना बुजुर्ग इंजेक्शन लगा रहा है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बधाई हो बिहार, तेजस्वी यादव जी ने सिक्योरिटी गार्ड को डॉक्टर बना दिया है।” एक अन्य ने लिखा, “जातिय जनगणना के बाद सब ठीक हो जाएगा। बिहार के उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने देश-विदेश से लोग आएंगे।” @KushagraAvinash ने लिखा, “बिहार में सरकार किसी की भी हो, हालात ऐसे ही रहते हैं।” एक अन्य ने लिखा कि बिहार को अब सरकार ही बचाए।
अंकिता कुशवाहा ने लिखा, “आप लोग एक गलतियों को लेकर इतना बबाल क्यों करते हैं? हो सकता है डॉक्टर नहीं रहा होगा इसलिए गार्ड इंजेक्शन दे रहे होंगे और गार्ड को पता होगा कि इंजेक्शन कैसे देना है तो इसमें गलत क्या है?” अभिषेक कुमार ने लिखा, “ये सब कहां दिख रहा है? अभी तो 2024 में कैसे मोदी को हराना है, यह योजना बनाने में लगे हैं।” एक अन्य ने लिखा, “राजनीति करने से फुरसत मिले तब ना इधर ध्यान दे पाएंगे ना?”
बता दें कि बिहार के स्वास्थय मंत्री खुद तेजस्वी यादव है। ऐसे में जब भी स्वास्थय और शिक्षा से जुड़े मुद्दे सामने आते हैं तो तेजस्वी यादव लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। वहीं इस घटना से पहले पश्चिमी चंपारण का भी मामला सामने आया था, जहां एक महिला को डिलीवरी के बाद एंबुलेंस नहीं मिली और महिला को बच्चे के साथ पैदल ही घर जाना पड़ा था।