SDM ऑफिस एक महिला अपनी दुधारू गाय लेकर पहुंच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई यहीं जानना चाह रहा है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। घटना 10 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे लकी है। केलपुरा गांव की रहने वाली एक महिला अपनी गाय लेकर बल्देवगढ़ ब्लॉक के SDM के ऑफिस पहुंच गई। महिला का आरोप है कि SDM कार्यालय के क्लर्क ने उससे रिश्वत की मांग की थी। महिला का कहना था कि उसकी जमीन पर अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। महिला ने गाय को एसडीए के ऑफिस में बांध दिया और स्टे देने के लिए खूब हंगामा किया। मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का है।
आरोप है कि एक महिला के जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए SDM कार्यालय के एक कर्मचारी ने 50 हजार रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद फिर क्या था महिला गाय को लेकर एसडीएम ऑफिस ही पहुंच गई। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले आठ दिनों से वह एसडीएम ऑफिस का क्लर्क स्टे देने के बदले उससे 50 हजार घूस की मांग कर रहा है।
एसडीएम ऑफिस के खंबे में बांध दी गाय
इसलिए वह 10 अक्तूबर को वह अपनी गाय लेकर बल्देवगढ़ ब्लॉक के SDM ऑफिस पहुंच गई। इसके बाद उसने गाय को SDM ऑफिस के खंबे में बांध दिया। इसके बाद वहां जमकर हंगमा हुआ। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अपनी बेटी के साथ पहुंची थी। क्लर्क की कार्यशैली से परेशान होकर उसने गाय को एसडीएम ऑफिस के मेन गेट पर बांध दिया। उसने ऑफिस के क्लर्क अमित पांडे ने पर 50 हजार घूस मांगने का आरोप लगाया है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि वह पिछले सात दिनों से ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी थी। उसने कहा कर्मचारी ने कहा था कि बिना पैसों के जमीन पर स्टे ऑर्डर नहीं मिलेगा। महिला ने यह भी धमकी दी है कि अगर स्टे ऑर्डर नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हालांकि बल्देबाग एसडीएम भारती मिश्रा ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि स्टे पहले ही दिया जा चुका था।