Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी सरकारी स्कूल की छात्राओं का है, जो क्लासरूम में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के लोकप्रिय गाने ‘मरून कलर सड़िया’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।
कॉन्फिडेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में क्लास में लगे ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ी होकर सिंक्रोनाइज्ड डांस स्टेप्स करती हैं, जबकि बाकी बच्चे तालियां बजाकर उन्हें चीयर कर रहे हैं। कमरे में न कोई साउंड सिस्टम है, न ही कोई स्टेज — लेकिन छात्राओं की मुस्कान और कॉन्फिडेंस हर किसी का दिल जीत लेता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गया। करोड़ों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया है। यूजर्स लगातार इस डांस की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही कई यूजर्स ने इस बात से इत्तेफाक जताया कि टैलेंट किसी में भी हो सकती है। प्रतिभा पैसों की मोहताज नहीं है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि भारत के छोटे कस्बों और गांवों में छिपी प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। बिना बड़े मंच या साधनों के भी ये बच्चे जोश, जुनून और क्रिएटिविटी से सबका दिल जीत लेते हैं।
कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि ऐसे वीडियो देखकर यह एहसास होता है कि सरकारी स्कूलों में भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन देने की। यह वायरल वीडियो एक पॉजिटिव मैसेज भी देता है — कि असली टैलेंट कभी पैसों का मोहताज नहीं होता, वह जहां होता है, वहीं चमकता है।