वाराणसी में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दुर्गाकुंड के कबीर नगर के एक अपार्टमेंट के अंदर एक छात्रा का स्कूटी चुराकर भागते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूल का ड्रेस पहने हुए अपार्टमेंट में आती है और वहां रहने वाली महिला से स्कूटी की चाबी मांगती है। वह महिला से कहती है कि स्कूटी हटानी है, चाभी दे दीजिए। महिला ने देखा कि लड़की स्कूल ड्रेस में है। इसलिए वह आसानी से चाबी दे देती है। इसके बाद लड़की चाबी लेकर स्कूटी स्टार्ट करती हैं और देखते ही देखते फुर्र हो जाती है।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना वाराणसी के कबीर नगर में सामने आई है। लड़की स्कूल ड्रेस में पहुंचती है और महिला से कहती है उसे स्कूटी हटाने की जरूरत है। महिला को लगा कि स्कूल ड्रेस पहने लड़की सही बोल रही है। उसने चाबी दे दी बाद में पता चला कि स्कूटी वहां से गायब हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला समझ गई कि स्कूटी चोरी हो गई गई है। इसके बाद महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी में स्कूली छात्रा स्कूटी स्टार्ट करके भागती हुई नजर आ रही है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है। वीडियो शेयर किए जाने के बाद वीडियो पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अधिकांश लोगों ने इस लापरवाही के लिए मालिक को दोषी ठहराया, जबकि बाकी लोगों को यह घटना कुछ मदाकिया लगी और उन्होंने इसका मजाक उड़ाया।
वीडियो देख लोगों ने कहा “अगर वह स्कूल यूनिफॉर्म में भी है तो महिला इतनी आसानी से कैसे भरोसा कर सकती है?” एक यूजर ने कहा, “इससे यह बात फिर से साबित होती है कि कभी भी किसी पर सिर्फ उसकी शक्ल देखकर विश्वास मत करो। एक अन्य यूजर ने कहा “किसी पर भरोसा नहीं कर सकता… यह सच में चौंकाने वाला है।” आपकी इस वीडियो पर क्या राय है।