आजकल स्कूलों में बच्चों के लिए तरह-तरह की एक्टिविटी कराई जाती है जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। छोटे बच्चों के स्कूलों में हर फेस्टिवल को अच्छे से सेलिब्रेट किया जाता है और बिना फेस्टिवल के मौके पर भी बच्चों को खुशनुमा माहौल देने के लिए इवेंट होते रहते हैं जिसमें बच्चे काफी एन्जॉय करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक क्लासरूम के अंदर रैंप वॉक चल रहा है। क्लास में टीचर ने यह रैंप वॉक का सेशन आयोजित कराया है जिसमें बच्चे हंसी-खुशी शामिल हो रहे हैं। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
मेघालय के एक स्कूल का है यह वीडियो
वायरल वीडियो नॉर्थ ईस्ट राज्य मेघालय के एक स्कूल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो गरोबाधा के सेंट डोमिनिक सैवियो हायर सेकेंडरी स्कूल का है। वायरल क्लिप में एक टीचर अपने स्टूडेंट्स के रूटीन में बदलाव करते हुए रैंक वॉक आयोजत कराती हैं। रेगुलर स्टडी सेशन के बजाय टीचर ने बच्चों को सरप्राइज देते हुए उनके लिए रैंप वॉक आयोजित किया।
बच्चों ने रैंप वॉक में दिखाया उत्साह
इस रैंप वॉक में बच्चों ने खुलकर हिस्सा लिया। बच्चों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों ने अपने क्लासमेट्स को चीयर करने के लिए क्लास में सीटियां और तालियां भी बजाईं। रैंप वॉक की शुरुआत सबसे पहले एक बच्चे ने की जिसका स्टाइल किसी को भी घायल कर देगा। इस बच्चे की वॉक भी स्टाइलिश थी और उसके बाद मजेदार पोज भी दिए। इस बच्चे के रैंप वॉक के बाद क्लास में जमकर तालियां और सीटियां बजीं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो log.kya.sochenge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है जबकि 22 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी टीचर हर क्लास में होनी चाहिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि हमारी क्लास के टीचर सिर्फ डस्टर से मारना जानते थे। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि बच्चों में आत्मविश्वास लाने के लिए यह प्रयोग अच्छा है।
