सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो देखकर दिल खुश हो जाता है। कुछ वीडियो दिल जीत लेते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हंसाते हैं। ऐसा ही एक सावन के पवित्र महीने में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव का भेश धारण किए शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वीडियो लोगो का दिल जीत रहा है। लोग वीडियो देखने के बाद जय भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे हैं। हर हर महादेव लिख रहे हैं। वीडियो इतना क्यूट है कि लोगों का मन खुश हो जा रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भगवान शिव के गेटअप में हैं, वे बाइक चला रहे हैं। उनके पीछे पार्वती के भेष में एक लड़की बैठी है। बीच में एक छोटा सा बच्चा। शिव के भेष में शख्स बाइक चला रहे हैं, उनके पैर में जूते भी नहीं है ना ही सिर पर हेलमेट है। नंगे पैर बिना हेलमट के ही वे बाइक चला रहे हैं, किसी ने बाइक चलाते हुए उनका वीडियो बना लिया है। वे मुस्कुरा रहे हैं। झांकी में हनुमान जी बने बच्चे को आ गई नींद, पास बैठे महादेव बने लड़के से लोगों ने पूछा ऐसा सवाल, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितने भोले हैं दोनों
देखिए लोगों ने क्या-क्या कमेंट किया?
आज पता चला कि भोले बाबा हरियाणा से हैं। मैं भी सोच रही हूं कि मेरी प्रार्थना क्यों नहीं सुन रहे हैं बाबा जी तो सेल्फी लेने में बिजी हैं। कार्तिक जी को बीच में बैठा रखा है कार्तिक जी को आगे बैठना चाहिए था। कार्तिक जी को लिए जा रहे गणेश जी को कहा छोड़ आए। बाबा का पेट्रोल किसने निकाला बाबा नाराज हो रहे हैं। सब ने हरिद्वार बुला के, बाबा चल दिए सपरिवार कैलाश। यह भोले बाबा और माता पार्वती किसका बच्चा किडनैप करके लेकर जा रहे हैं। मिल गए बोले बाबा आजो सारे कावड़ लेने की जरूरत नहीं भोला तो यही हैं। अभी तो सावन है कहां जा रहे हो बाबा जी।