तिहाड़ जेल में बंद सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain, Tihar Jail) का अब एक और वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वह जेल के “बाहर का खाना” खाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सत्येन्द्र जैन फल खाते भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ऐसे वक्त में आया है, जब उनकी तरफ से दावा किया गया कि उनका वजह आठ किलो कम हो गया है। बीजेपी ने सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा है।

सत्येन्द्र जैन के वायरल वीडियो पर बीजेपी का तंज

दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने ट्वीट कर लिखा, “सुना है सत्येंद्र जैन की जेल में खाना रेडिसन और ताज से आता है लेकिन वकील कह रहे हैं कि 28 किलो वजन कम हो गया है भाईसाब का।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सुना है सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को धमकी दी कि जेल में सभी सुविधाएं मुहैया कराओ वरना सत्येंद्र जैन कोर्ट को केजरीवाल के भ्रष्टाचार के बारे में बता देंगे।

बीजेपी नेता ने ऐसा कसा तंज

आशीष सूद ने लिखा कि फिल्म जारी है, नाम है -“सजा में मजा। केला, सेब, सलाद और ड्राय फ्रूट्स के साथ पौष्टिक आहार लेने से भी जेल मंत्री का वजन घट गया, इस अजूबे के बाद न्यूट्रिशियनिस्ट भी बेचारे सदमे में हैं। वैसे जैन जी, जेल में ही हैं ना, क्योंकि यहां जेल वाली रोटी नहीं दिख रही। आरपी सिंह (RP SIngh, Congress) ने लिखा कि गजब है जैन साहब। ऐसा लग रहा है कि यह कोई जेल नहीं किसी रिसोर्ट में हो। और कह रहे हो कि मेरा वजन 28 किलो कम हो गया क्योंकि खाना नहीं मिल रहा।

दिल्ली भाजपा प्रदेश आदेश गुप्ता (Delhi Congress President Aadesh Gupta) ने ट्वीट किया, “जेल में सारे शाही ठाठ पूरे हो रहे हैं, मसाज के बाद खुराक सब मिल रहा है। ‘आप’ जेल के अपराधी को दामाद की तरह पूरी खातिरदारी दे रही है। सांसद प्रवेश साहिब सिंह (Parvesh Sahib Singh MP) ने लिखा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि यह भ्रष्टाचारी अपने मंत्री पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। कहीं, सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल (Arvinf Kejriwal) की पोल ना खोल दे इसलिए अपने पापों को दबाने के लिए केजरीवाल इन्हें ये सुविधा दिला रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास (Congress Leader Srinivas) ने लिखा कि Rapist से मसाज के साथ-साथ, जेल के अंदर कितना घटिया खाना मिलता है। AAP के मुताबिक, इनका पूरे 28 किलो वजन कम हुआ है।

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) को ED ने गिरफ्तार किया था। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में बंद सत्येन्द्र जैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह मसाज लेते दिखाई दिए। इस पर आप का कहना था कि उन्हें स्पाइनल इंजरी (Spinal Injury) हुई थी, जिसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर के कहे अनुसार वह थेरेपिस्ट से मसाज ले रहे हैं लेकिन बाद जेल प्रशासन के हवाले से दावा किया गया कि मसाज करने वाला व्यक्ति रेप का आरोपी है।