जम्मू-कश्मीर और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। भ्रष्टाचार और पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक ने सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है। इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा है कि ये मुझे छेड़ नहीं सकते हैं, अगर ये मुझे छेड़ देंगे तो कहीं सभा भी नहीं कर पाएंगे। किसानों के दिल में मेरे प्रति हमदर्दी है।

क्या बोले सत्यपाल मलिक?

सत्यपाल मलिक ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी से बात की थी, NSA अजीत डोभाल से बात की थी, सभी ने मुझे चुप रहने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि जवानों के लिए 6 एयरक्राफ्ट की जरूरत थी लेकिन उन्हें नहीं दिया गया है। मैंने कहा था कि इसमें हमारी गलती है। न्यूज वेबसाइट द वायर को दिए इंटरव्यू में मलिक का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार से कोई खास नफरत नहीं है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की बहुत बड़ी गलती थी।

सत्यपाल मलिक से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपकी ये बात सुनकर वो काफी नाराज हो जायेंगे? इस पर सत्यपाल मलिक कहते हैं कि मुझे मरवा नहीं सकते, मेरी कम्युनिटी बहुत बड़ी है, मुझे छेड़ नहीं सकते क्योंकि इनकी दुर्गति हो जायेगी। किसानों के मुद्दे पर बोलने के बाद मेरी कम्युनिटी के लोगों की मेरे प्रति हमदर्दी है, जिस दिन मुझे छेड़ेंगे इन्हें पता चल जाएगा। ये जनसभाएं तक नहीं कर पाएंगे। वैसे भी मेरे पास कुछ नहीं है, किराए के मकान में रहता हूं, संपत्ति मैंने बनाई नहीं है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@himmatsinghgur1 यूजर ने लिखा कि काश ये बेबाक़ी आपकी इनको सत्ता में लाने से पहले रही होती तो ये कभी सत्ता में नहीं आते, ये तो सच्चाई आपका बाल भी बाँका नहीं कर सकते। @RJDforIndia ने लिखा कि जाट (किसान) क़ौम बहुत मजबूत है। अब इस देश की मेहनतकश, पशुपालक, कामगार, शिल्पकार, मजबूत किसान क़ौमे ही कायरों से देश को बचाएँगी। संदीप आर्य नाम के यूजर ने लिखा कि सत्यपाल जी जाट समाज केवल देश की सरहदों की हिफ़ाज़त करने वाले जवानों और मिट्टी का सीना चीरकर देश की भूख मिटाने वाले किसानों के सम्मान में खड़ा होता है किसी नौकरी से निकाले गए असंतुष्ट मुलाज़िम के लिए नहीं, समाज के लिए क्या किया है आपने ?

संजय नाम के यूजर ने लिखा कि आज देश को आप जैसे सत्य के पुजारी, निडर नेताओं की जरूरत है जो बेखौफ होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं। इस तरह आवाज उठाने के लिए देश आपका सदैव आभारी रहेगा। देश में डर का माहौल है ऐसे में शेर की तरह बुलंद आवाज गिने चुने लोग ही उठा पाते हैं। राकेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि मालिक साहब काश आप ये सब सच्चाई उसी वक़्त देश के सामने रखते तो मंज़र कुछ और होता…खैर देर आये दुरस्त आये आपकी हिम्मत को सलाम।