मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर तीखे हमले बोल रहे हैं। किसानों के मुद्दे को लेकर सत्यपाल मलिक ने सार्वजनिक मंचों से केंद्र सरकार को नसीहत दी है। इतना ही नहीं, मलिक सरकार की योजनाओं की खुलकर आलोचना भी करते नजर आते हैं। अब एक बार फिर मेघालय के राज्यपाल ने MSP को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर फिर कसा तंज
मेघालय के राज्यपाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं पीएम के पास इस्तीफा अपने साथ लेकर गया और कहा कि किसानों के साथ ज्यादती हो रही है। इनकी बात मान लीजिये। ये तभी जाएंगे, तब आप चले जाएंगे। ये आसानी से नहीं जायेंगे। इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि ये वो कौम हैं जो 300 साल तक नहीं भूलती है। उनकी समझ में आया और उन्होंने तीनों कानून वापस ले लिए।
“इस्तीफा मेरी जेब है”
सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर MSP नहीं हटायेंगे तो किसानों की एक और बड़ी लड़ाई होगी। मेघालय राज्यपाल ने कहा कि मैं भी गर्वनर का पद छोड़कर इस लड़ाई में कूद पडूंगा। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि इस्तीफा उनकी जेब में है और अगर किसी को उनकी बात से दुख पहुंच रहा है, चोट पहुंच रही है। वे अपने पद से तुरंत हट जाएंगे।
राजपथ का नाम बदले जाने पर उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि राजपथ कोई अंग्रेजों का दिया हुआ नाम नहीं है। इसको नहीं बदला जाना चाहिए। कुछ दिन पहले सत्यपाल मलिक ने कहा था कि MSP इसलिए लागू नहीं होगी कि प्रधानमंत्री का एक दोस्त है अडानी, जो एशिया का सबसे मालदार आदमी बन गया है पांच साल में।
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही सत्यपाल मलिक ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान और एमएसपी की गारंटी दिए जाने के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं किया, तो उसे जबरदस्त लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। मेघालय के राज्यपाल मलिक इससे पहले भी किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की आलोचना कर चुके हैं। इसी साल जनवरी में उन्होंने आरोप लगाया था कि जब वे किसान आंदोलन के मुद्दे पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे तो उनका रवैया अहंकार से भरा था।