बड़े शहरों में सफर करना बेहद मुश्किल होता है। कैब या रिक्शा जल्दी नहीं मिलते और मिल भी जाएं तो ट्रैफिक से बचना बहुत मुश्किल हो जाता है। रिक्शा और कैब ना मिलने पर एक शख्स ने कमाल का जुगाड़ लगाया। महाराष्ट्र के पुणे में शख्स ने घर पहुंचने के लिए जोमैटो से खाना आर्डर कर दिया। सोशल मीडिया पर शख्स ने वीडियो बनाकर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

सार्थक सचदेवा नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उन्होंने ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर किया और जिस डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को उनका ऑर्डर सौंपा गया था, उससे लिफ्ट लेकर अपने घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें कैब या ऑटो नहीं मिल पा रहा है। इसलिए, पास के मॉल में जाकर उन्होंने अपने घर के लिए बर्गर ऑर्डर करने का फैसला किया।

घर जाने लिए ‘Zomato’ से बना लिया जुगाड़

इसके लिए सार्थक सचदेवा रॉयल हेरिटेज मॉल गए और अपने घर के पते पर खाना ऑर्डर कर दिया। इसके बाद फोन कर उन्होंने डिलीवरी एक्जीक्यूटिव से बात की और बताया कि आप खाना लेकर जायेंगे तो मैं भी आपके साथ ही चलूंगा। डिलीवरी एक्जीक्यूटिव इसके लिए तैयार हो गया, दोनों ने साथ में सेल्फी ली और घर पहुंचने के बाद सार्थक ने जो खाना आर्डर किया था उसे डिलीवरी बॉय के साथ खाया और उसे विदा किया।

सार्थक सचदेवा ने अपना यह वीडियो शेयर कर लिखा कि “हर सुबह बादाम खाने से दिमाग तेज होता है।” इस वीडियो को 55 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि इंस्टा यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद सार्थक सहदेवा से कई सवाल पूछे हैं।

@Mansha ने लिखा, ‘वो सब तो ठीक है लेकिन आपका कैमरामैन कैसे गया होगा?’ एक अन्य ने लिखा, ‘भाई कितना एक्टिंग करता है, उधर वह ऑटो स्टैंड है। ओला उबर सब मिलता है।’ एक ने लिखा, ‘दस साल पुरानी ट्रिक को अब कॉपी करने बता रहे हैं और बादाम खाकर दिमाग बढ़ाने की बात कह रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘ज़ोमैटो को गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।’