गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) तीनों पार्टियों ने जोरदार प्रचार किया। खुद पीएम मोदी (Narendra Modi) गुजरात में मौजूद थे, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह AAP का स्लोगन बताते नजर आ रहे हैं।
आप नेता संजय सिंह ने दिया AAP का नया ‘नारा’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए स्लोगन जारी करते हुए कहा, “जीजा को, ना साडू को!! बटन दबेगी झाड़ू को !!” सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग आम आदमी पार्टी के इस चुनावी स्लोगन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने AAP के इस स्लोगन पर लिखा कि तिहाड़ जेल में दस करोड़ उगाही के साथ “मसाज” कांड उजागर होने के बाद MCD में “आप” का टिकट खरीदने वाले उम्मीदवार हार के डर से केजरीवाल से अपने-अपने पैसे वापस मांग रहे हैं, इधर ये स्लोगन जारी कर वोट मांग रहे हैं। @Heera51059946 यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है, भ्रष्टाचार तुष्टिकरण की राजनीति करने में अव्वल हो गई है।
@alpesh67670985 यूजर ने लिखा कि दिल्ली में 8 साल में कितने गरीब गरीबी रेखा से बाहर निकले? गरीबों ने गुटखा, सिगरेट, शराब और भी नशीले पदार्थ में कितने पैसा खर्च किया? असली मजा अभी बाकी है। @anshulsharma94 यूजर ने लिखा कि भारतीय झूठा पार्टी (BJP) के सभी कारनामे अब संजय सिंह जी उजागर कर रहे हैं। गुजरात में जनता ने मन बना लिया है कि इस बार सिर्फ और सिर्फ आप को ही वोट करना है। @Indian_Bharti यूजर ने लिखा कि भाजपा को इस लिए वोट देना है कि हिंदुओ का धर्मान्तरण न हो पाए। हिंदुओ के बीच विभाजन को रोकना है, गुजरात को दंगा मुक्त बनाया रखना है तो एक बार फिर से भाजपा सरकार बनानी पड़ेगी।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में AAP ने अपने उम्मीदवारों को खरीद-फरोख्त के डर से अलग जगहों पर शिफ्ट कर दिया है। आम आदमी पार्टी का ये कदम सूरत पूर्व विधानसभा (Surat East Assembly Seat) के उम्मीदवार कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) वाले मामले के बाद उठाया है। कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, आप ने आरोप लगाया था कि भाजपा दबाव में कंचन ने यह कदम उठाया था