आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में व्यापार प्रकोष्ठ के ‘पश्चिम प्रांतीय’ कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। यूपी के सरकारी स्कूलों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इन के मंत्री खा – खा कर मोटे हो रहे हैं और हमारे बच्चे क्या खा रहे हैं।

संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर सरकारी स्कूल सही से नहीं चलाए जा रहे हैं इसलिए हमने सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान शुरू किया था। जिसके जरिए हमने कई सरकारी स्कूलों की दशा को जनता के सामने किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमने यूपी के ऐसे भी सरकारी स्कूल देखे हैं, जहां स्कूलों की छत गिरी हुई है और बच्चों के बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था नहीं की गई है।

मिड डे – मील को लेकर उठाया सवाल

सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘ हमने यूपी के कई सरकारी स्कूल के वीडियो देखे हैं, मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को रोटी और नमक दिया गया था तो वहीं अयोध्या के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड – डे मील में नमक और चावल दिया गया था।’ योगी आदित्यनाथ सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को लेकर किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए जा रहे हैं?

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर संजय सिंह ने किया कटाक्ष

संजय सिंह ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष कर कहा कि बाबा जी आपने कहा हमने सरकारी स्कूलों को कान्वेंट बना दिया, अरे अगर ये कॉन्वेंट स्कूल हैं तो स्कूलों की दुर्दशा और बदहाली क्या होती है? इसका हमें जवाब दो। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘तुम्हारे मंत्री खा – खा कर मोटे हो गए और हमारे बच्चे सूखा भात और नमक रोटी खाएंगे। ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

संजय सिंह के इस बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी बातों का समर्थन करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष किया है। जतिन त्रिपाठी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ युवाओं को जाग जाना चाहिए नहीं तो मंत्री और विधायक अपाहिज बना देंगे। वेल डन संजय सिंह सर।’ शिव कुमार सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – मंत्री तो आम आदमी पार्टी के खा – खा कर मोटे हो रहे हैं, और जेल भी जा रहे हैं। ये सब योगी के सामने जीरो हैं। आप लोग अभी योगी जी से राजनीति करना सीखिए।