पीएम मोदी की डिग्री को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी की डिग्री की जांच की मांग हो रही है। इसी बीच शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी की डिग्री को शेयर करते हुए कहा है कि इस डिग्री को संसद भवन के गेट पर लगा देना चाहिए। संजय राउत के इस ट्वीट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
संजय राउत ने किया ये ट्वीट
पीएम मोदी की डिग्री पर उठाये जा रहे सवाल पर संजय राउत ने कहा, “कुछ लोग माननीय प्रधानमंत्री की डिग्री को फर्जी बता रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि #EntirePoliticalScience में डिग्री ऐतिहासिक और क्रांतिकारी है! इसलिए इसे हमारे नए संसद भवन के भव्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए, ताकि लोग इसके बारे में संदेह करना बंद कर दें। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन
@K_Dharamkar यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि डिग्री महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन वह राजनीति विज्ञान के असली मास्टर हैं। @DrDevakumaar यूजर ने लिखा कि नए संसद के खुलने पर फर्जी डिग्री का प्रदर्शन न करें। यह क्रांतिकारी नहीं है। यह भारतीय इतिहास में एक काला धब्बा होगा। @ArunKumarSinggh यूजर ने लिखा कि फेक डिग्री कोई नया मुद्दा नहीं है, कांग्रेस के मुद्दे को एक बार फिर आप ने हाईजैक कर लिया है, ताकि मोदी-अडानी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटक जाए।
एक यूजर ने लिखा कि एक ट्वीट करने में ग्रामर की तमाम गलतियाँ हैं, इसके बाद भी पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं, वाकई कमाल का कांफिडेंस है। @asif343 यूजर ने लिखा कि पीएम की ये डिग्री संसद में लगी रहनी चाहिए… ताकि लोग जानें कि देश का पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए। @always_abhay यूजर ने लिखा कि आप माननीय प्रधान मंत्री की डिग्री से बहुत प्रभावित लगते हैं। आपको इस डिग्री के चित्र के साथ अपना वॉलपेपर बदलना चाहिए।
बता दें कि पीएम मोदी की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अगर जांच की जाती है, तो वे ‘फर्जी’ निकलेगी। आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने कहा कि यदि उनकी डिग्री फर्जी निकली, तो वह अपनी लोकसभा सदस्यता खो देंगे और निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी देने के लिए चुनाव लड़ने के लिए भी अयोग्य हो जाएंगे।