नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हो रही पूछताछ के बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) पर प्रहार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थन करते हुए संजय रावत ने कहा कि 75 साल की सोनिया गांधी से ईडी (ED) को उनके घर जाकर पूछताछ करनी चाहिए। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खिंचाई कर दी।
संजय राउत ने यूं किया सोनिया गांधी का समर्थन
सोनिया गांधी का समर्थन कर संजय राउत ने कहा कि इस मामले में सोनिया गांधी को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। ईडी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है, वो मुझे अच्छा नहीं लगता है। वह 75 साल की हो गई हैं, ईडी के अधिकारियों को उनके घर पर जाकर उनका बयान लेना चाहिए था। गौरतलब है कि संजय राउत अब सोनिया गांधी का खुलकर समर्थन करते नजर आ रहे हैं।
लोगों ने दिए रिएक्शन
दीपक झा नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि ईडी कोई कोरियर कंपनी नहीं है। सूरज सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – जब यह घोटाला हुआ था तो उनकी उम्र 75 साल नहीं थी। भारत के संविधान हर भारतीय के लिए एक हैं। विष्णु भार्गव नाम के एक ट्विटर यूजर सवाल करते हैं, ‘ 78 साल की उम्र में कचहरी जाने को मजबूर हूं, जज साहब मेरे घर आएंगे क्या?’
अभिनव शुक्ला लिखते हैं कि अब यही कानून बना देना चाहिए कि पुलिस चोरी करने वाले के घर जाकर उनसे बिरयानी खिला कर सवाल करे। जसविंदर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – ईडी को संस्कार नहीं सिखाया जाते हैं, उन्हें नियम सिखाया जाता है साहब। मनीष पटेल नाम के ट्विटर यूजर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘ अगर वह 75 साल की उम्र में कांग्रेस की मीटिंग में जाती हैं तो उन्हें आज आने में क्या दिक्कत है?’
ED आज फिर सोनिया गांधी से करेगी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय आज फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। इससे पहले मंगलवार को जांच एजेंसी ने सोनिया गांधी से करीब 6 घंटे की पूछताछ की थी। सोनिया गांधी से हुई पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में प्रदर्शन किया। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।