11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली सरकार के पास रहेंगे। इसके बाद, केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर ये अधिकार उपराज्यपाल को दे दिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस अध्यादेश का विरोध करने के लिए कई दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मिलने वाले हैं।
सीएम केजरीवाल पर भड़के कांग्रेस नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की खबर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कड़ा एतराज जताया है। संदीप दीक्षित ने सीएम केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं। वीडियो को शेयर कर संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को पुराना बेशर्म कहा है।
संदीप दीक्षित ने सीएम केजरीवाल पर किया तीखा हमला
संदीप दीक्षित ने ट्वीट किया, “ये अरविंद केजरीवाल तो पुराना बेशर्म है, अपने मतलब के लिए ये किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, किसी के साथ भी हमबिस्तर हो जायेंगे और अपना स्वार्थ निकलते ही सबसे पहले छुरा घोपेंगे। पर क्या कांग्रेस को ऐसे मानसिक बेईमानों से मुलाक़ात भी करनी चाहिए?” सोशल मीडिया पर इस पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियायें भी आ रही हैं।
@sharmalokesh6 यूजर ने लिखा, “संदीप जी ऐसी सोच मत दिखाइये, आपको राजनीतिक तौर से बेरोजगार कर दिया केजरीवाल ने, तो अब आप दिल्ली के लोगों को साथ भी नहीं दोगे?” @PrinceFirozINC यूजर ने लिखा कि कांग्रेस आलाकमान को इनसे मीटिंग नहीं करनी चाहिए। @siknderkhansin यूजर ने लिखा, “कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क केजरीवाल और मीडिया ने किया है। कांग्रेस को इनके साथ कभी नहीं जाना चाहिए। पहले केजरीवाल पूरे देश के सामने माफी मांगे।”
मुकेश झा नाम के यूजर ने लिखा- “आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की विचारधारा अलग है, दोनों राजनीति करने के लिए आए हैं लेकिन इसमें जनता का नुकसान नहीं होना चाहिए ? शीला दीक्षित भी काम नहीं कर पाती यदि यह अध्यादेश आ गया होता।” एक यूजर ने लिखा कि संदीप जी आप एक वरिष्ठ नेता हैं, आपको इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।