नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की। जिसके बाद ED ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के ऑफिस को सील कर दिया। छापेमारी पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की नकल करने पर लगे।
संबित पात्रा ने सुप्रिया श्रीनेत पर कसा तंज
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने एंकर द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इनके पास कुछ नहीं है, यह कहते हैं कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है। अगर ED भेजे जाने से इनकी बोलती बंद है, तो बोलती खुलती कैसे हैं। इस पर चीखते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कुछ लोग आप से डरते नहीं हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता की नकल करने लगे संबित पात्रा
डिबेट के दौरान संबित पात्रा के बीच कांग्रेस प्रवक्ता बोलने लगीं। जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता की नकल करते हुए संबित पात्रा कहने लगे, ‘यह डिबेट शुरू करने से पहले ही कहने लगती हैं.. उन्होंने 20 सेकंड बोला है, मैंने एक बार भी इन्हें टोका नहीं है। उनसे कहिए कि मेरे बीच में भी नहीं बोलेंगे। मैं 2 मिनट बोलूंगी, फिर बीच में कोई नहीं।’ इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आप मेरी कॉपी नहीं करिए बल्कि सवाल का जवाब दीजिए।
संबित पात्रा ने सेंट्रल विस्टा का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना
संबित पात्रा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये लोग तो सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गए थे, जहां इन्हें मुंह की खानी पड़ी.. उल्टा वहां से भागकर आना पड़ा। बीजेपी प्रवक्ता ने सुप्रिया को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास ढेले भर का कोई कागज है तो वह दिखाइए, यहां डिबेट में चिल्लाना बंद कर दीजिए। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने मोदी जी को तो छोड़िए, राष्ट्रपति तक को नहीं छोड़ा है।
सुप्रिया श्रीनेत दिया ऐसा जवाब
बीजेपी पर पलटवार कर सुप्रिया ने कहा कि अहंकार तो रावण का भी नहीं बच पाया था तो इनका क्या बचेगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘ महिलाओं के विषय पर बोलने से पहले थोड़ा इन्हें सोचना चाहिए, हमारे प्रधानमंत्री ने एक महिला के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्हें बोलने से पहले हमारी जुबान लड़खड़ाती है।’