भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को लेकर एक कार्टून शेयर किया तो कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पलटवार किया। इन्हीं तमाम विषयों पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कार्टून बता निशाना साधा। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आए।
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
संबित पात्रा ने एक टीवी डिबेट के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ हमने राहुल गांधी का कार्टून नहीं बनाया है, वो खुद कार्टून बन गए हैं। यह बात किसी से भी सड़क पर पूछ लीजिए। किसी व्यक्ति का कोई कार्टून बनाता नहीं है, किसी व्यक्ति के तौर तरीके सुनिश्चित करते हैं कि वह कार्टून है या नहीं है।’ राहुल गांधी पर चुनाव के नतीजों को लेकर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि उनके नेतृत्व में हुए, सभी चुनाव कांग्रेस हार गई है।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि उनका कोई कार्टून नहीं बना सकता है क्योंकि वह बने बनाए कार्टून हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी द्वारा दिए गए कई बयानों का जिक्र करते हुए हमला बोला। टीवी डिबेट के वीडियो को आपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर संबित पात्रा ने लिखा, ‘ राहुल गांधी का कोई और कार्टून नहीं बना सकता, वो बने बनाए कार्टून हैं।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सुनील नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे। विशाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – कुछ भी बोलो भाई, तुम से बड़ा कार्टून कोई नहीं। रविंद्र नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘एकदम सही बात कही है आपने, कार्टून को कार्टून कौन बना सकता है।’ सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आप लोग राजनीति में जनता को एंटरटेन करने के लिए हो या फिर कुछ काम करने के लिए हो?
भरत नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि राजनीति का स्तर गिराने में आप लोग बिल्कुल भी पीछे नहीं हो, सभी पार्टियां केवल जनता को मूर्ख बनाने में लगी हुईं हैं। मोनी नाम की एक ट्विटर यूजर कांग्रेस के कई नेताओं को टैग करते हुए सवाल करती हैं – राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ आप लोग प्रचार क्यों नहीं करते हैं? मिर्जा नाम के एक यूजर ने लिखा कि कार्टून बनाना बंद करो, तुम लोग जनता के विषय को उठाओ तो ज्यादा अच्छा होगा।