न्यूज़ चैनल पर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा प्रवक्ता को कहा कि, ” तुमने जिसे टीवी चैनल पर अपना बाप बताया था सब जयचंद हो”। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर सोनिया गांधी रामचरितमानस पढ़ भी दो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
दरअसल ये डिबेट इंडिया टीवी के एक लाइव शो में हो रही थी। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर भड़कते हुए कहा कि, ” सुनिए आप बड़े राम भक्त बनते हैं ना। ढोंगी राम भक्त”। आगे उन्होंने कहा कि जाकी रही भावना जैसी। जयचंद वाली भावना तुम्हारे ही मन में भरी हुई है। राहुल गांधी कहते हैं जय हिंद और तुम हो जयचंद। राज नायक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ” सार्वजनिक चैनल पर जिसको तुमने अपना बाप बताया था वह पूरी कौम जयचन्दों की है।
जाकी रही भावना जैसी @RahulGandhi जी कहते हैं ‘जय हिन्द’
और तुम संबित, कहते हो ‘जयचन्द’
असल में ‘जयचन्द’ की भावना तुम्हारे मन में कूट-कूट कर भरी है क्योंकि संघियों- भाजपाइयों की पूरी कौम ही जयचन्दों की है !#जयचन्द_पात्रा pic.twitter.com/on6nxgS9BI
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 16, 2021
उनकी इस बात पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ” हम बड़े राम भक्त हैं। हम रोम भक्त नहीं है। आप लोग हैं रोम भक्त”। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सोनिया गांधी रामचरितमानस पर भी दे तो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा ।
जिसके बाद ट्विटर पर संबित पात्रा और रागिनी नायक नायक की यह डिबेट लोग जमकर शेयर करने लगे। राजन पांडे नाम के एक यूजर ने रागिनी नायक का मजा लेते हुए लिखा कि बड़ी झगड़ालू है, बेचारा इसका पति।
आयुषी शुक्ला नाम की टि्वटर यूजर ने कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का समर्थन करते हुए लिखा कि, “रागनी दीदी गलत है बेचारे पत्रकार नौटंकी करने का मौका ही नहीं देती अपने चाचा के चैनल पर आकर बैठता है फिर भी आप उस की बोलती बंद कर देती है”।
शुभम मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर ने संबित पात्रा का मजा लेते हुए कहा कि, ” पता नही कहाँ – कहाँ से रोज़ आ जाते है डिबेट में। दीदी सही नाम दिया जयचंद।
पुष्पेंद्र पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “ऐसे तो हमारे यहां की गांव की औरतें लड़ती हैं जैसे कि कांग्रेस के प्रवक्ता संबित पात्रा जी से लड़ रही है बड़े आए राम भक्त। यह शब्द अशोभनीय है एक प्रवक्ता के मुख मंडल से। धन्य है कांग्रेस पार्टी धन्य है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व प्रवक्ता गवारों की तरह लड़ते हैं टीवी पर”।