नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून और 14 जून को ईडी के सामने पेश हुए। इसी विषय पर एक समाचार चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) और कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak) के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए।

दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के कार्यक्रम ‘आर – पार’ में हो रही थी। अपनी बात की शुरुआत करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी द्वारा कहा गया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह काले अंग्रेज हैं। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाली महिला और हमारे बीच रंगभेद देखा जायेगा, राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए।

रागिनी नायक ने दिया ऐसा जवाब : कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने संबित पात्रा को जवाब देते हुए कहा कि इनके काली करतूतों को काला बोला गया है, इतनी काली करतूतों में लिप्त है कि इन्हें केवल काला ही सुनाई देता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इन्हें अंग्रेज इसलिए कहा गया क्योंकि अंग्रेजों की तरह यह लोग भी डिवाइड और रूल की पॉलिसी पर काम करते थे।

संबित पात्रा ने किया पलटवार : बीजेपी प्रवक्ता ने रागिनी नायक पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे इस बात का आश्चर्य है, इनकी प्रवक्ता भारतीयों को काला अंग्रेज कहने की बात का समर्थन कर रही हैं। नेशनल हेराल्ड केस पर संबित पात्रा ने कहा कि इनके द्वारा झूठ बोला जा रहा है कि यह केस बंद हो गया था। इस दौरान रागिनी नायक अपनी बात कहने लगी तो पात्रा ने चिल्लाते हुए कहा कि जब पोल खुल गई है तो यह दूसरों की बात नहीं सुनेगीं।

यूजर्स के रिएक्शन : मुकेश श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने इस डिबेट पर कमेंट किया कि देश कौन तोड़ रहा है, यह पहले से बेहतर कौन जान सकता है। पहले पाकिस्तान फिर बांग्लादेश, अगर मौका मिल गया होता तो पंजाब, नार्थ ईस्ट और बंगाल बांट चुके होते। राजू नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जब कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा संबित पात्रा से तीखे सवाल किए जाते हैं तो वह मुंह छुपाने लगते हैं।