उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अमेठी की जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ हैं। उनके इस बयान पर एक टीवी चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सपा प्रवक्ता संबित पात्रा से हाथ जोड़ते हुए कहा कि आप यूपी सीएम योगी को एक सुरक्षित सीट दिला दीजिए। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता ने जवाब दिया।

न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम ‘आर -पार’ में हो रही डिबेट के दौरान एंकर अमिश देवगन एक सवाल पर अनुराग भदौरिया ने कहा, ” मैं संबित पात्रा से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को एक सुरक्षित सीट से टिकट दिलवा दें। वह इस बात से परेशान है कि कहीं उनकी पार्टी उन्हें टिकट ही ना दें। वह मथुरा, काशी और अयोध्या जाते हैं तो कयास लगाने लगते हैं कि यहां कहीं से टिकट मिलने वाला है।”

भदौरिया ने आगे कहा – उन्हें पता है कि अगर विधायक नहीं बने तो बीजेपी उनको पार्टी से निकाल देगी क्योंकि केंद्र और राज्य का झगड़ा बहुत तेज है। जिसकी वजह से वह कोई सेफ सीट ढूंढ रहे हैं। उनको सही सीट मिल जाएगी तो उनका दिमाग भी ठीक हो जाएगा। दिमाग ठीक ना होने के कारण वह कुछ भी बोले जा रहे हैं।

परशुराम मंदिर की बनाने को लेकर संबित पात्रा ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, अखबार की पुरानी कटिंग शेयर कर कही यह बात

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की मां की क्या चिंता है… मां इसलिए नहीं सो पा रही है क्योंकि उसका बेटा बेरोजगार है…उसकी बेटी की आबरू सुरक्षित नहीं है। इस तरह से उन्होंने कई बातें कहीं। अनुराग भदौरिया के इन आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता ने जवाब दिया। संबित पात्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि केवल उनकी मां सोनिया गांधी ही परेशान है।

इसी बीच भदौरिया उनको टोकने लगे तो संबित पात्रा ने कहा, ” अरे बाप रे… इनकी मां भी परेशान हैं।” जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस होने लगती है। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल में ही जयपुर की एक रैली में हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताया था। ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है। मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं।