मनीष सिसोदिया के घर हुई सीबीआई जांच के बाद से भाजपा और आप आमने सामने हैं। इस छापेमारी को गुजरात विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए दिल्ली सीएम और आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी हुई है तबसे हमारा वोट प्रतिशत बढ़ गया है। इस पर अब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसा है। 

संबित पात्रा ने कसा केजरीवाल पर तंज

संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अगर 4 प्रतिशत वोट बढ़ जायेगा जैसा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं। मैं कहता हूं कि अगर एक या आधा प्रतिशत भी इनका वोट बढ़ रहा था तो अरविंद केजरीवाल खुद मनीष सिसोदिया से हथकड़ी पहनकर सुबह कहते कि देखो सीबीआई ने हमारे घर रेड मारी है। इससे दो चार प्रतिशत हमारा वोट बढ़ जाएगा। 

भाजपा प्रवक्ता ने ऐसे दिया जवाब

संबित पात्रा ने कहा कि अगर ऐसा होता तो सब हथकड़ी पहनकर घूम रहे होते, हमारी बहन (आतिशी) भी हथकड़ी पहनकर डिबेट कर रहो होतीं, ये ऐसी पार्टी है। इतनी नौटंकीबाज पार्टी है। संबित पात्रा ने यह तंज आज तक न्यूज चैनल पर एक चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी पर कसा है। बता दें कि आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक व सोमनाथ भारती ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कानून के मुताबिक कोई भी अधिकारी अपने परिवार के किसी सदस्य को ठेका नहीं दे सकता।

गौरलतब है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में मनीष सिसोदिया के यहां पड़ी सीबीआई की रेड पर कहा कि जिस दिन मनीष के घर, सीबीआई ने रेड मारी है उस दिन गुजरात में हमारा वोट 4 प्रतिशत बढ़ गया। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि जिस दिन मनीष को ये लोग गिरफ्तार करेंगे, उस दिन 6 प्रतिशत वोट और बढ़ जाएगा। 

बता दें कि सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि भाजपा की तरफ से उन्हें संपर्क किया गया था और कहा गया था कि अगर वह आप को तोड़कर भाजपा के साथ आ जाते हैं तो उनके खिलाफ चल रहे सभो जांच रोक दिए जायेंगे और उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जायेगा। इस मामले को लेकर आप नेता राष्ट्रपति से भी मिलकर शिकायत करने वाले हैं।