समाचार चैनलों पर समसामयिक घटनाओं को लेकर होने वाली डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) दूसरे दलों के नेताओं पर अक्सर ही चुटकी लेते नजर आते हैं। ऐसे ही एक मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान पात्रा समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) की एक्टिंग करने लगे। जिसको देखकर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anchor Anjana Om Kashyap) भी मुस्कुराने लगीं।

टीवी चैनल ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर शुरू हुए विवाद पर हो रही डिबेट के दौरान भदौरिया ने संबित पात्रा से कहा कि प्रभु आपकी चेतना अभी चित हो गई है। इस पर पात्रा ने अलग अंदाज में कहा, ‘चलिए आपने हमको प्रभु तो कहा।’ संबित पात्रा की इस बात पर डिबेट में मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर हंसने लगे।

अनुराग भदौरिया ने दूसरी तरफ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लंबित का मतलब चेतना होता है लेकिन इनकी चेतना चित हो गई है क्योंकि यह अच्छी बातें तो कर नहीं सकते हैं। सपा नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वह कह रहे हैं, विपक्ष कोर मुद्दों पर बात नहीं कर रहा है लेकिन यह तो केवल ज्ञानवापी और लाल किला की बात कर रहे हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा हाल में ही ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए गए एक बयान पर उन्होंने कहा कि गांव में अभी भी पीपल के पेड़ के नीचे भगवान मान लिए जाते हैं। पात्रा ने भदोरिया को जवाब देते हुए कहा कि अगर इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी और धर्म के लिए किया गया होता तो अभी तक 6 इंच नीचे चले गए होते। इस पर सपा नेता चिल्लाते हुई हुए कहने लगे कि मैंने शिवलिंग पर सवाल नहीं उठाया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आधे घंटे से केवल आप बोले जा रहे हो। संबित पात्रा ने अनुराग भदौरिया की एक्टिंग करते हुए कहा कि 5 सीट तो आती नहीं, इनको बोलने के लिए चाहिए आधा घंटा। इनके पास इतना बोलने के लिए है तो चुनाव में जाकर भाषण क्यों नहीं देते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां पर केवल कहते हैं.. अंजना जी.. अंजना जी मुझे बोलने दीजिए। पात्रा की इस बात पर एंकर अंजना ओम कश्यप भी मुस्कुराने लगीं। वहीं डिबेट में मौजूद दर्शक तालियां बजाते हुए हंसने लगे।