प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी मुद्दे पर हो रही एक डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने से सवाल पूछते हुए कहा कि, ‘ क्या आपने प्रशांत किशोर से पूछ कर बताया है कि प्रियंका गांधी सीएम का चेहरा होंगी।’ इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद कृष्णन भड़क गये ।
News18 इंडिया के शो आर -पार में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक डिबेट हो रही थी। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस प्रवक्ता पर जमकर निशाना साधा। अपनी बात की शुरुआत करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, ‘ मैं एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल पूछ रहा हूं कि आचार्य प्रमोद कृष्ण जी ने जो कहा है कि क्या उन्होंने प्रमोद किशोर जी से पूछ कर कहा है या नहीं।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने प्रमोद किशोर को सही करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर से पूछ कर कहा है कि या प्रशांत किशोर जी का इस पर ठप्पा लगा है कि सीएम का फेस प्रियंका जी होंगी।
उनके सवाल का जवाब देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि, ‘ संबित पात्रा जी देखिए सवाल यह नहीं है कि मैंने किस से पूछ कर कहा है या किससे नहीं। सवाल यह है कि कांग्रेस पार्टी ही राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मात्र विकल्प है।’ प्रमोद कृष्णन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो बात कही है कि समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस से समझौता नहीं करेगी तो समाजवादी पार्टी को मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार समझौता करने के लिए कोई एप्लीकेशन दी?
उनकी इस बात पर एंकर अमीश देवगन ने टोकते हुए कहा कि आपने ही इस कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सबको साथ में लड़ना होगा? अमीश देवगन के इस सवाल पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा मुस्कुराते हुए दिखे। उनके सवाल पर प्रमोद कृष्णन ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ओवैसी के कहने पर बनेगा।
संबित ने आचार्य प्रमोद कृष्णम से पूछा- क्या आपने प्रशांत किशोर से पूछकर कहा है कि प्रियंका CM का फ़ेस है? देखिये आचार्य ने दिया क्या जवाब #आर_पार #PMinKashi #UPPolitics #UPElection2022 @AMISHDEVGAN @sambitswaraj @AcharyaPramodk @sunilyadv_unnao pic.twitter.com/eLRXMJL3WO
— News18 India (@News18India) July 15, 2021
बता दें कि हाल में ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर पंजाब या उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति बनाने में कांग्रेस की मदद करेंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रशांत किशोर ने 2024 लोकसभा चुनाव मैं लड़ने के लिए कांग्रेस मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।