रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। कई चैनलों पर इस विषय पर बहस हो रही है। ऐसी ही एक बहस में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और तस्लीम रहमानी में तीखी बहस हो गई। बहस के एक मोड़ पर संबित ने पूछा की आपके पास तो मक्का मदीना हैं हम कहां जाए। उनके इस सवाल पर तस्लीम ने कहा आप चार धाम जा सकते हैं। उनके इस जवाब पर संबित भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं राम में मेरी आस्था है मैं क्यों वहां क्यों ना जाऊं। इसके अलग बहस के दौरान संबित मौलाना को राम चरित्र मानस की चौपाई भी पढ़ाते दिखे। मौलाना साहब के ये कहने पर कि आपने राम को बेच दिया इस बात पर भी काफी नोंक झोंक देखने को मिली। वहीं मुख्यमंत्री आवास में गृह पूजन पर सवाल करने पर भी काफी गहमा गहमी की स्थिति बन गई।

पिछले कुछ दिनों में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही राजनीति काफी गर्मा गई है। एंटी रोमियो दल, बूचड़खाना बंद कराने को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 27 मार्च को योगी अयोध्या जा सकते हैं। यूपी सरकार के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक सीएम के दौरे की सूचना फैजाबाद जिला प्रशासन को दे दी गई है। नगर पालिका फैजाबाद की टीम भी सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम के दौरे का जो शेड्यूल है उसके तहत वह फैजाबाद में चार जगहों पर जाएंगे और दो दर्जन से ज्यादा साधु संतों से भेट करेंगे। इसकी बहुत संभावना है कि आदित्य नाथ राम लला के दर्शन करेंगे, और हनुमान गढ़ी में संतों का आशीर्वाद भी लेंगे। सीएम अपने पुराने मित्र जगदगुरु राम दिनेशाचार्य से भी हरीधाम में मुलाकात कर सकते हैं। वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2018 के अंततक राममंदिर बनाने को लेकर कानून बनाने को लेकर भी बात कही है।