एक टीवी चैनल में लाइव डिबेट के दौरान मुस्लिम पैनलिस्ट भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को इस्लाम कबूल करने का ऑफर देने लगे। उनके ऑफर पर संबित पात्रा भड़क हो गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं इनकी बात पर ऑब्जेक्शन लेता हूं।
दरअसल यह लाइव डिबेट न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर कश्मीर में सिख लड़कियों के धर्मांतरण के मुद्दे पर हो रही थी। डिबेट के दौरान पीस पार्टी के प्रवक्ता
शादाब चौहान ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को इस्लाम धर्म कुबूल करने का ऑफर देते हुए कहा कि, ‘ मैं तो प्रेम से संबित जी से कहूंगा कि आप भी आइए, आप भी इस्लाम कुबूल कीजिए’। उन्होंने आगे कहा कि अहकाम-ए-इलाही और निजाम-ए-मुस्तफा का राज कायम होगा तो कोई भी मानवता पर अत्याचार नहीं करेगा। उनकी इसी बात पर संबित पात्रा ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, ‘ क्या कह रहे हैं निजाम-ए-मुस्तफा राज कायम होगा? मैं ऑब्जेक्ट करता हूं’। पीडीपी प्रवक्ता ने चिल्लाते हुए अपनी इस बात को कई बार दोहराया कि निजाम-ए-मुस्तफा का राज कायम होगा, तो देश का हर व्यक्ति खुशी से ज़िन्दगी जिएगा।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीडीपी प्रवक्ता की बात पलटवार करते हुए कहा कि, ‘ अमिश भाई आप के कार्यक्रम में मुझे एक्शन शख्स ने इस्लाम कबूल करने के लिए कहा। इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी जो सरकार है वह बेरोजगारी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बढ़ा रही है। जब निजाम-ए-मुस्तफा का राज होगा तब इस देश का मुस्तकबिल बदल जाएगा’। संबित पात्रा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह देश में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं। डिबेट के दौरान एक ताली बजा रहा है और एक फुदक रहा है। जब टीवी डिबेट के दौरान ऐसी बातें कही जा रही हैं तो यह नीचे किस प्रकार से फैलाई जा रही होंगी।
डिबेट का वीडियो संबित पात्रा ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से साझा किया है। उन्होंने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज डिबेट में UP के Peace Party के प्रवक्ता शादाब चौहान ने मुझे “इस्लाम” में कन्वर्ट होने के लिए कहा …साथ में ये भी कहा की यह देश तभी ठीक हो सकता है जब यहाँ “निज़ामे मुस्तफ़ा” और “औरंगजेब” का राज होगा’।
आज डिबेट में UP के Peace Party के प्रवक्ता शाहदाब चौहान ने मुझे “इस्लाम” में कन्वर्ट होने के लिए कहा …साथ में ये भी कहा की यह देश तभी ठीक हो सकता है जब यहाँ “निज़ामे मुस्तफ़ा” और “औरंगजेब” का राज होगा:https://t.co/iFZqVoGV5l
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 28, 2021
उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आप पर दया आती है संबित जी कि आप राजनीतिक मजबूरी के कारण जबाब नहीं देते क्योंकि साफ साफ अगर पूछ देते कि आयशा को इंसाफ कब मिलेगा तो डिबेट ही खत्म हो जाती। सच तो ये है कि आप भी हिंदुओं को डरा कर रखने में खुशी महसूस करते हैं कि इसी बहाने वो BJP को वोट देंगे’। @vaibhavVishalp7 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘और ये बात आप जनता को बता रहे इससे यह साबित हो जाता हैं कि आपके सोचने समझने की क्षमता खत्म हो चुकी हैं’।

