यूपी के सम्भल जिले में हयात नगर थाने के बाहर अभद्र तरीके से नाचते हुए एक गाने पर रील बनाने के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बृहस्पतिवार को को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लड़के हयात नगर थाने के गेट के सामने ‘एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर’ बोल के गीत पर अभद्र तरीके से नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इस वीडियो से समाज में ‘अशांति’ का संदेश गया। उन्होंने कहा कि समाज को दूषित करने का कृत्य किसी को नहीं करने दिया जाएगा। विश्नोई ने बताया कि इस मामले में हयात नगर थाने में बुधवार रात शिवा गौतम, दिनेश, श्रेष्ठ, आशीष, नितिन, विनीत, शरद और मुकुल तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक वह वीडियो लगभग एक साल पुराना बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग एक दर्जन लड़कों का झुंड थाने के बाहर रील बनाते हुए और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे वाले वाडियो में वे उसी थाने के बाहर कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने और शिकायत मिलने के बाद एसपी केके बिश्नोई ने तुरंत ही मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया।

असल में जब पुलिस की नजर लड़कों के वायरल डांस औऱ गाने पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें खोज निकाला, वे उन्हें थाने ले आए और सबक सिखाया। बीफोर और ऑफ्टर वाले वीडियो को देखकर लोगों ने लड़कों के मजे लिए लिए हैं।

एक शख्स ने रील वाला वीडियो शेयर कर लिखा था कि संभल में नई उम्र के लड़के ‘एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर…’, गाने पर थाने के सामने ही रील बनाई दर्जन भर लड़कों का ये ग्रुप थाने के बाहर सड़क पर नाचते-गाते और हुड़दंग मचाते नजर आ रहा हैं लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने इन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि जब रील वायरल हुआ तो रील बनाने वाले करीब 12 लड़कों पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने एक्शन भी लिया।

आप भी देखें वायरल वीडियो-