उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव की 10 अक्टूबर को पहली पुण्यतिथि थी। तमाम जगहों पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इटावा के सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां देश भर के तमाम नेता सैफई पहुंचे। इसके अलावा भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। एक कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूपी के मुरादनगर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। तमाम नेता यहां श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए थे लेकिन पूर्व नगर अध्यक्ष महबूब अली जब नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो वह भावुक हो गए। वह फूट-फूट कर रोने लगे। इतना ही नहीं वह जमीन पर गिर पड़े, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया। महबूब अली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहां मौजूद लोगों की छूट गई हंसी

महबूब अली को रोता देख वहां मौजूद कुछ लोगों की हंसी छूट गई। लोगों ने महबूब को उठाया और शांत कराया, जिसका वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो पर कुछ लोगों अपनी राय देते हुए इसे नेता जी के प्रति प्यार बता रहे हैं तो कुछ कहना है कि ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया यार!

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

मनोज तिवारी ने लिखा, ‘नेता जी मुलायम सिंह के प्रति ऐसा प्यार होना लाजिमी है। वह अपने दौर के सबसे बेहतरीन लीडर थे।’ प्रियंका ने लिखा, ‘ये थोड़ा ज्यादा हो गया भाई…आस पास वाले जो नेता जी को याद कर रहे थे, ये बंदा उनको भी हंसा दिया।’ रंजीत ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह उसके दिल का दर्द है और नेता जी के प्रति प्यार।’ विशाल कुमार ने लिखा, ‘हो सकता है कि वो बहुत ज्यादा नेता जी को मानता हो और भावुक होकर रोने लगा।’

अवनीश मिश्रा ने लिखा, ‘एक वीडियो में गांधी जी की मूर्ति के सामने भी सपाई ऐसा कर रहे थे।’ एक ने लिखा, ‘ओवरएक्टिंग की भी हद होती है यार, इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘शायद इसे पता चल गया है कि सफलता नौटंकी से ही मिलने वाली है, इसलिए इसकी नौटंकी चालू है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के नेता लगातार इस तरह की नौटंकी क्यों करते हैं?’