उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वेस्टइंडीज पर मिली बड़ी जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दिया है। अखिलेश यादव ने मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, ”हैदराबाद टेस्ट जीत कर वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सिरीज में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई। तेज गेंदबाज उमेश यादव की दमदार तेज गेंदबाजी ने समां बांध दिया। मैच में 10 विकेट लेने पर उमेश यादव को शुभकामनाएं! अखिलेश यादव ने जैसे ही उमेश यादव को ट्वीट कर बधाई दी, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लगातार अखिलेश यादव लोगों की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। भाजपा पर जातिवाद का आरोप लगाने वाले अखिलेश को अब खुद इन आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम किया। इस जीत में उमेश यादव का काफी अहम योगदान रहा।
उमेश यादव ने दूसरी पारी में चार और पहली पारी में छह विकेट लेकर टेस्ट में पहली बार दस विकेट हासिल किया। उमेश यादव की गेंदबाजी की बदौलत दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी 127 रनों पर ही सिमट गई। भारत को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 72 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया।
हैदराबाद टेस्ट जीत कर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई। तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव की दमदार तेज़ गेंदबाज़ी ने समां बाँध दिया।मैच में 10 विकेट लेने पर उमेश यादव को शुभकामनाएँ !
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2018
उमेश ने अपने करियर में अब तक कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं। यह उनका 41वां टेस्ट मैच है, जिसमें पहली बार उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है। इस पारी में भारत के लिए उमेश ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जडेजा को तीन सफला मिली। इसके अलावा, रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए और कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।
West Indies की टीम अब अमित शाह से मिलेगी और पूछेंगी यादवों से कैसे निपटना है बता दो
— Sunil Singh Thakur (@msunilsinghthkr) October 14, 2018
अखिलेश भईया,
आप जरा ये ध्यान दीजिए कि..
शिवपाल चचा ने आपके कितने विकेट गिरा दिए..
सुना है अर्पणा भौजी आउट हो चुकी है..वैसे ध्यान रखियो..
चचा हेरा-फेरी में बहुत माहिर हैं..
आप तो बखूबी जानते होंगे उनके कारस्तानी को..
https://t.co/lTEmpi5Nd6— संdeeश्रीvastava (@SandeeP__Vns) October 14, 2018
उमेश यादव पर जल्द जाँच करायेगी भाजपा सरकार कह उसने आरक्षण जी के कारण तो विकेट नही मिले, टीमचयन पर भी जांच होगी कही @yadavakhilesh @yadavtejashwi जी का हाथ तो नही है। @samajwadiparty @RJDforIndia @BrajeshYadavSP @MLArajeshSP @AbbasAliRushdi @anil100y @Manoj_Yadav_ @rajeshyadavmlc
— Shivakant Yadav (@ShivaYa36977421) October 14, 2018
केवल यादव को बधाई देते हैं अखिलेश
— Madhurendra K Verma (@mkvermasbi) October 14, 2018
यहाँ गौर करने वाली बात ये ही, के इन जनाब को क्रिकेट से कोई मतलब नहीं इन्होंने ये ट्वीट इसीलिए किया कि “यादव” की तारीफ़ कर सके
है जी?
— Priya Sharma (@p_sharma92) October 15, 2018
यादव जी टोंटी उखाड़ने के लिए बधाई तो आपकी भी बनती है, अब बस ये बता दीजिए कि कितनी उखाड़ी थी man of the match announce करना है
— VijayShaurya (@VSsingh1611) October 14, 2018
यादव-यादव हर पल जपे
जपे ना भारत कोय
जो टीम इण्डिया को बांटे <>वो @yadavakhilesh होय।हर जगह अपनी घटिया राजनीती घसीट लाते हो , देश सब समझता है आप जैसे राजनेता अपनी वोट बैंक की रोटियां “जातियों” के अलाव में सेंकते हो।
मेरा सभी युवाओ से अनुरोध है इनका बहिष्कार हो pic.twitter.com/UUji7Yqumx— Taras Pal Maan (@HighratedMaan) October 15, 2018